11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शराब कांड: कहाँ हुए फेल? बिहार के पूर्व DGP SK Singhal का पद त्यागने से पहले बड़ा बयान, पढ़ें…

Bihar Dgp News: बिहार में शराब से मौत (Bihar Hooch Tragedy) से कोहराम मचा है और इस बीच बिहार के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल हुआ. बिहार के नये डीजीपी अब आरएस भट्टी बन चुके हैं. वहीं पद छोड़ने से पहले एस के सिंघल ने शराब से मौत मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Bihar Dgp News: बिहार में शराब से मौत (Bihar Hooch Tragedy) से मचे कोहराम के बीच ही सूबे के डीजीपी बदल गये. कार्यकाल खत्म होने के बाद एसके सिंघल (SK Singhal) ने नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी (RS Bhatti) को अपना प्रभार सौंपा. इस दौरान एसके सिंघल ने शराबबंदी और शराब से जुड़े मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया. जहरीली शराब से हुई मौत की घटना में पुलिस कहां विफल रही. ये खुलकर एसके सिंघल ने बताया.

पुलिस का खुफिया तंत्र फेल हुआ- एसके सिंघल

सारण में जहरीली शराब से हुई मौत की घटना पर एसके सिंघल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने माना है कि यहां पुलिस का खुफिया तंत्र फेल हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस इंटेलीजेंस फेल होने की जो बात कही जा रही है वह सही है लेकिन अभी तक की जांच में यह साफ है कि थाने से स्पिरिट की चोरी नहीं हुई है और ना ही थाने से स्पिरिट बेचा गया है.

चौकीदार को लेकर बोले डीजीपी

एस के सिंघल ने कहा कि कोई अगर बाहर से शराब लाकर रख दे और उस गांव-परिवार के लोग चौकीदार को खबर नहीं करेंगे तो बात बढ़ जाती है. हालाकि बात जब चौकीदार की आती है तो सवाल यह भी उठता है कि आखिर सारण में ही शराब पीकर पड़ोसी जिले सिवान में एक चौकीदार की मौत हो जाती है. फिर आखिर चौकीदार को लेकर कितना आश्वस्त हुआ जाए कि शराबबंदी को सफल बनाने में वो बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

Also Read: बिहार के नए डीजीपी ने पद संभालने के बाद गिनाई प्राथमिकता, कहा- अपराध रोकने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा से बने डीजीपी- एसके सिंघल

बता दें कि एसके सिंघल सोमवार को पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे. वहीं नये डीजीपी आरएस भट्टी सोमवार को ही शाम 7 बजे के करीब कोलकाता से पटना पहुंचे और नये डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया. वहीं एसके सिंघल ने पदमुक्त होने से पहले कहा कि दो साल के कार्यकाल में मैने अपना रोल निभाया. अब कुछ याद नहीं रखना चाहता हूं. उन्होंने अपनी उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा और अदृश्य शक्ति ने मुझे डीजीपी बनकर काम करने का मौका दिया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें