14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: किसी के सिर में दर्द, किसी के आंखों की गई रौशनी, जहरीले पेय के सेवन से चार की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी के तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर के चार लोगों की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान अलग-अलग जगहों पर हुई. पहली मौत तुरकौलिया में रामेश्वर राम की हुई. वहीं, छोटू व अशोक की मौत एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान हो गयी.

बिहार: मोतिहारी के तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर के चार लोगों की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान अलग-अलग जगहों पर हुई. पहली मौत तुरकौलिया में रामेश्वर राम की हुई. वहीं, छोटू व अशोक की मौत एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, ध्रुव पासवान की मौत तुरकौलिया में ही शुक्रवार की देर रात एक प्राइवेट अस्पताल में हुई. रामेश्वर राम का इलाज करने वाले डॉ विनोद प्रसाद ने मौत की वजह जहरीला पेय पदार्थ पीना बताया है. चिकित्सक ने कहा कि क्लिनिक आने के समय वह बेहोश था. उसके परिजन ने बताया कि रामेश्वर अपने पांच साथियों के साथ जहरीला पेय पदार्थ पिया था. इसके बाद ही उसकी स्थिति बिगड़ी.

किसी के सिर में दर्द, तो कोई देख नहीं पा रहा 

उधर, सदर अस्पताल में लक्ष्मीपुर के ही विनोद पासवान, अशोक पासवान व छोटू कुमार भर्ती हुए. भर्ती हुए लोगों ने सिर में दर्द व आंख से नहीं दिखने की बात डॉक्टरों से कही. अस्पताल में डॉक्टर अमित कुमार ने इलाज के बाद छोटू व अशोक को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया, जहां एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. विनोद को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. एक व्यक्ति जटा राम शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. वहीं, देर रात एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती ध्रुव पासवान की भी मौत इलाज के दौरान हो गयी.

Also Read: Bihar news: मुजफ्फरपुर में तीन दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नदी में डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
मौत की कारणों का लगाया जा रहा पता 

उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. नगर थाने से संपर्क किया गया है. मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मौत किस परिस्थिति में हुई. अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि मौत किसी जहरीले पेय पदार्थ के सेवन से हुआ है लेकिन उस जहरीले पेय पदार्थ का अभी पता नहीं लगाया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें