Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ है. इस बैठक में 28 देशों के प्रतिनिधी शामिल हुए है. 23 जून को G-20 की बैठक चलेगी. 28 देशों के मेहमान बैठक में हिस्सा ले रहे है. कड़ी सुरक्षा के बीच विदेशी मेहमानों को होटल में ठहराया गया है. इसी बीच पटना सिटी श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शुक्रवार को जी 20 की बैठक में शिरकत करने आए शिष्टमंडल ने मत्था टेका.
यहां मत्था टेकने के साथ ही विदेशी शिष्टमंडल ने गुरुघर के इतिहास को जाना. शिष्टमंडल के तख्त साहिब आने के बाद दरबार साहिब में मत्था टेका. यहां पहुंचने पर इनका भव्य स्वागत हुआ. यहां पर जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने गुरुघर का आशीष दिया. इस दौरान गुरु महाराज के बचपन से जुड़े पवित्र वस्तुओं व शस्त्र का दर्शन किया गया. इसके बाद पवित्र अमृत जल ग्रहण किया.
Also Read: बिहार पहले भी बना है विपक्षी एकता का केंद्र, जानें कौन-कौन पार्टियां थी इसमें शामिल
शिष्टमंडल में शामिल 123 लोगों का स्वागत प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने किया है. अध्यक्ष ने तख्त साहिब की ओर से प्रतीक चिह्न् और गुरु महाराज के जीवन दर्शन और तख्त साहिब की ऐतिहासिकता से जुड़े पुस्तक भेंट की. पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर में स्वागत देखकर विदेशी मेहमान बेहद खुश दिखाई दिए. यहां इनका अच्छे से स्वागत किया गया. बता दें कि दो दिवसीय लेबर एंड इंगेजमेंट की बैठक के लिए लगभग 28 देशों के 100 से अधिक विदेशी मेहमान का राज्य में जुटान हुआ है. दो दिवसीय सत्र के इस बैठक में 22 तारीख की बैठक खत्म हो चुकी है. दूसरी ओर दूसरे सत्र की बैठक शुक्रवार 23 जून को है.
Published By: Sakshi Shiva