24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: भोजपुरी में सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना का गाना रीक्रियेट, ‘टिंकू जिया’ का नया वर्जन वायरल

‍Bhojpuri Gana: धर्मेन्द्र और सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना का गाना ‘टिंकू जिया’ ने धमाल मचा दिया था. यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. अब, इसी सुपर हिट गाने को भोजपुरी में रीक्रियेट किया गया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‍Bhojpuri Gana: धर्मेन्द्र और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना का गाना ‘टिंकू जिया’ ने धमाल मचा दिया था. यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. अब, इसी सुपर हिट गाने को भोजपुरी में रीक्रियेट किया गया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी गाने में सुपरस्टार अंकुश राजा और स्नेह उपाध्याय ने अपनी खूबसूरत आवाज दी. इनकी आवाज और ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री ने धमाल मचा दिया है. गाने का भोजपुरी वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

हिट गाने को रीक्रीएट करना आसान नहीं- गायक

गाना ‘टिंकू जिया’ को लेकर अंकुश राजा ने कहा कि एक सुपर हिट गाने को रीक्रीएट करना आसान नहीं होता है. लेकिन, फिर भी हमने एक कोशिश की है कि यह गाना सबों को पसंद आए. यह गाना मशहूर म्यूजिक चैनल टी सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है. एक्टर ने सभी से अपील की है कि सभी हमारे इस गाने को प्यार और आशीर्वाद दें. उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि जिस गाने को बड़े चाव से एक श्रोता की तरह सुना करते थे, उसको रीक्रीएट करने का अवसर मिलेगा.

Also Read: बिहार: भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
अंकुश राजा और स्नेह उपाध्याय ने गाने में दी अपनी आवाज

टी – सीरीज हमार भोजपुरी का गायक ने आभार प्रकट किया है. गाना ‘टिंकू जिया’ के ओरिजनल ट्रेक को ममता शर्मा और जावेद अली ने गाया है. लरिक्स और म्यूजिक अन्नू मालिक का है. जबकि, रीक्रीएट किए गए नये भोजपुरी गाने को अंकुश राजा और स्नेह उपाध्याय ने गाया है. गाने के म्यूजिक वीडिओ में भी अंकुश – राजा और स्नेह उपाध्याय की जोड़ी धमाल मचा रही है. गाने का लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी और म्यूजिक शिशिर पांडेय का है. निर्देशक बिभानशु तिवारी ने किया है.

Also Read: बिहार: सुपौल में बाइक और स्कूटी की टक्कर में दो युवक की गई जान, जख्मी मां व बेटे का इलाज जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें