22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: गंगा विलास क्रूज आज पहुंचेगा सुल्तानगंज, प्रसिद्ध अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा करेंगे विदेशी सैलानी

वाराणसी से चला गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise ) आज गुरुवार को भागलपुर जिले में प्रवेश कर रहा है. जहां सुल्तानगंज में विदेशी सैलानी भ्रमण करेंगे. सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ मंदिर में सभी पूजा करेंगे. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उनका स्वागत होगा.

वाराणसी से चला गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise ) विदेशी पर्यटकों को लेकर अजगैबीनाथ गंगा घाट पर आज गुरुवार को पहुंचेगा. इसको लेकर नगर परिषद की ओर व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. क्रूज के 21 जनवरी को आने का तिथि निर्धारित की गयी है, लेकिन अचानक समय सारणी में परिर्वतन करने की जानकारी प्राप्त हुई है.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

गंगा घाट पर साफ सफाई से लेकर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. बड़े आकर में पंडाल का निर्माण कराया गया है. विदेशी पर्यटकों को सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर के आलावा कई जगहों पर ले जाने का कार्यक्रम है. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. घाट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. विदेशी पर्यटकों को सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ होगा सैलानियों का स्वागत

मिली जानकारी के अनुसार, सुल्तानगंज पहुंचने के बाद सैलानियों का स्वागत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा. पहले संथाल नृत्य का कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन कम समय होने के कारण अब इसमें बदलाव किया गया है.सुल्तानगंज पहुंचने पर क्रूज के यात्रियों का स्वागत स्थानीय महिलाएं आरती उतारकर करेंगी. पुष्पवर्षा के बीच सैलानी अजगैवीनाथ मंदिर जाएंगे.

Also Read: Video Ganga Vilas Cruise: बिहार के छपरा में क्या फंसा था गंगा विलास क्रूज? जानिए अपडेट खबर…

भागलपुर में दो जगहों पर रूकेगा क्रूज

बता दें कि भागलपुर बिहार का ऐसा पहला जिला है जहां दो जगहों पर क्रूज रूकेगा. 20 जनवरी को ये क्रूज सुल्तानगंज से बढ़कर कहलगांव के बटेश्वरस्थान के लिए प्रस्थान करेगा. जानकारी के मुताबिक, क्रूज पर स्विट्जरलैंड के 27 और जर्मनी के 5 सैलानी सवार हैं. इससे पहले सैलानियों ने मुंगेर में कई जगहों का भ्रमण किया. पर्यटकों ने यहां योगाश्रम ओर किला का भी दीदार किया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें