GAS cylinder price in bihar: देशभर में नवरात्रि की धूम है. ऐसे में त्योहारों की खुशी मना रहे लोगों को एक और खुशी का मौका मिल गया है. दरअसल, जिस महंगे एलपीजी सिलेंडर ने लोगों के किचन का बजट बिगड़ दिया था. अब उसकी कीमतों में तेल कंपनियों ने संसोधन जारी करते हुए नई दरें जारी कर दी है. जारी नई कीमतों के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर 99 रुपये तक सस्ता हो गया है.
इस कटौती के बाद आज शनिवार एक अक्टूबर से 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 2110 रुपये हो गए. इसी तरह 47 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में कुल 99 रुपये की कटौती की गई है. इसके बाद 47 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटकर 5269 रुपये हो गये हैं. बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है.
बता दें कि कीमतों में बदलाव केवल 19 और 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में ही किया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यानी घरेलू गैस सिलेंडर आपको अभी भी पुरानी कीमतों पर ही खरीदना होगा. बिहार में 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1151 रुपये, 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 423 रुपये और 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 826.50 रुपये है.
बता दें कि बिहार के लोग देश की राजधानी दिल्ली से भी अधिक कीमतों पर गैस सिलेंडर की खरीदी कर रहे हैं. बिहार के लोगों को गैस सिलेंडर खरीदने के लिए दिल्ली के मुकाबले लगभग 50 रुपये अधिक खर्च करना पड़ रहा है. वजह राज्य सरकार की ओर से लगाया गया टैक्स है. गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों की समीक्षा होती है. दाम घटने के बाद होटल, रेस्टोरेंट्स कारोबारियों को राहत मिलने की उम्मीद है.