21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी, जल्द खाते में मिलेंगे 50 हजार

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से सत्र 2018-21 में स्नातक उत्तीर्ण करने वाली 3599 छात्राओं के खुशखबरी है. उनके खाते में जल्द ही 50 हजार रुपये आयेंगे. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए पांच जिलों से 16679 छात्राओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से सत्र 2018-21 में स्नातक उत्तीर्ण करने वाली 3599 छात्राओं के खुशखबरी है. उनके खाते में जल्द ही 50 हजार रुपये आयेंगे. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए पांच जिलों से 16679 छात्राओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें राज्य स्तर से सत्यापन के बाद 3599 छात्राओं की सूची तैयारी हो गयी है. शेष छात्राओं को दूसरी लॉट में राशि भेजी जायेगी. डीएसडब्ल्यू कार्यालय के मुताबिक राज्य स्तर पर हुई समीक्षा के दौरान एक से दो दिनों में राशि भेज देने की बात कही गयी है. वहीं, विभाग की ओर से जिन छात्राओं का नाम पोर्टल पर अपलोड है, उसके रजिस्ट्रेशन के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है. बता दें कि अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपये मिलेंगे. इसके लिए विभाग की ओर से नया पोर्टल तैयार किया गया है. इस पर 19030 छात्राओं का नाम अपलोड है. इसमें अब तक 16679 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

चार सौ से अधिक छात्राओं ने जमा किए कागजात

स्नातक सत्र 2018-21 में उत्तीर्ण जिन छात्राओं का नाम पोर्टल पर नहीं है और उनके कॉलेज का नाम है, उन्हें डीएसडब्ल्यू कार्यालय में मार्कशीट सहित अन्य कागजात (डॉक्यूमेंट) जमा करने को कहा गया है. जांच के बाद उनका नाम पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. 13 मार्च को विभाग ने विश्वविद्यालय के स्तर से पोर्टल पर नाम जोड़ने की सुविधा बंद कर दी. इसके बाद डीएसडब्ल्यू कार्यालय में डॉक्यूमेंट जमा कराया जा रहा है, ताकि पोर्टल खुलने के बाद नाम जोड़ा जा सके. अब तक चार सौ से अधिक छात्राओं ने डॉक्यूमेंट जमा किया है. रोज दर्जनभर छात्राएं डॉक्यूमेंट जमा कर रही हैं.

Also Read: ईद के नजदीक आते ही चांद सा जगमगा उठा गया का बाजार, बढ़ी दुकानों की रौनक, जानें कब है ईद
पुराने आवेदन की नहीं मिल रही जानकारी, छात्राएं परेशान

विभाग की ओर से अभी नये पोर्टल को लेकर ही सक्रियता दिखायी जा रही है. पुराने आवेदन को लेकर कोई अपडेट नहीं है. इससे छात्राएं परेशान हैं. रोज छात्रा या अभिभावक विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं. मार्च-2021 तक स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपये मिलेंगे़ छात्राओं ने आवेदन कर दिया है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही है. विश्वविद्यालय पहुंची अंजली ने बताया कि आवेदन का स्टेटस अभी पेंडिंग दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें