19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के चार मजदूरों की सूरत में दम घुटने से हुई मौत, टैंक के अंदर कर रहे थे सफाई

‍Bihar News: बिहार के चार मजदूरों की गुजरात के सूरत में मौत दम घुटने से मौत हो गई है. यह टैंक के भीतर सफाई कर रहे थे. इसी दौरान इनकी जान चली गई. पुलिस की ओर से मौत की पुष्टी की गई है.

‍Bihar News: बिहार के चार मजदूरों की गुजरात के सूरत में मौत हो गई है. यह टैंक की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान दम घुटने से इनकी जान चली गई है. गुजरात के सूरत के पलसाना इलाके में एक कपड़ों की रंगाई कारखाने में सेप्टिक टैंक में घुसने के बाद दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस की ओर से भी इस मामले में जानकारी दी गई है. कहा गया है कि पलसाना- कडोदरा मार्ग पर स्थित कारखाने में दम घुटने से मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस के अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि सैप्टिक टैंक की सफाई करते समय दो मजदूर बेहोश हो गए थे. इसके बाद दूसरे मजदूरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की थी.


बिहार के रहने वाले थे सभी मजदूर

बेहोश मजदूरों को बचाने की कोशिश में दो और मजदूर बेहोश हो गए. इसके बाद मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार इस घटना के बाद चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार यह सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे. इनकी शिनाख्त की जा रही है. यह सभी मजदूर सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे थे. इसी दौरान दम घुटने से चारों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही सभी की जान चली गई थी.

Also Read: बिहार: जमुई अपर थानाध्यक्ष हत्याकांड का आरोपी नवादा से गिरफ्तार, ट्रैक्टर से रौंद कर की थी हत्या
उत्तरकाशी में फंसे बिहार के चार मजदूर

वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड के उत्तरकाशी 40 मजदूर फंसे हुए है. इन्हें बचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इनमें से चार मजदूर बिहार के है. मजदूरों को निकालने में मलबा परेशानी खड़ा कर रहा है. वहीं, मजदूरों से संपर्क साधा जा चुका है. यह सभी सुरक्षित बताए जा रहे है. इनतक पाइप के जरिए खाना पहुंचाया जा रहा है. इन्हें बचाने में अभी लंबा समय लग सकता है. बिहार के साथ- साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश और बंगाल के भी मजदूर इस सुरंग में फंसे हुए है. रोहतास के तिथौली प्रखंड क्षेत्र के चंदनपुरा गांव का एक युवक सुशील कुमार विश्वकर्मा भी यहां फंसा हुआ है. इसके परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

Also Read: बिहार: जहानाबाद में कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भूना, हत्या के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें