19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जातीय जनगणना: सुप्रीम फैसले पर सबकी नजरें, सर्वोच्च न्यायालय में आज होगी अहम सुनवाई

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की गयी है उसपर आज अहम सुनवाई होनी है. बिहार में जाति आधारित जनगणना का काम शुरू हो गया है. इस बीच इस सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी है.

Caste Based Census Bihar: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज शुक्रवार को अहम सुनवाई होगी. इस सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई है. जातीय जनगणा का काम बिहार में शुरू हो चुका है. इस बीच अब इस सुनवाई से यह तय हो जाएगा कि क्या बिहार की जाति आधारित जनगणना संवैधानिक है. या फिर इसे कराने का निर्णय गलत है. दरअसल, इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी.

जाति आधारित जनगणना का काम जारी

बिहार में जाति आधारित जनगणना का काम जोरों पर चल रहा है. प्रथम चरण का काम जारी है. जिसमें डोर टू डोर जाकर परिवार के सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है और मकान पर नंबर अंकित करने का काम चल रहा है. वहीं बिहार सरकार के द्वारा कराए जा रहे जाति आधारित जनगणना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी गयी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 11 जनवरी को यह तय कर दिया था कि इस याचिका पर सुनवाई की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई

आज 20 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगी. इस तरफ सरकार से लेकर आम लोगों की भी नजरें टिकी हुई है. बता दें कि केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना से साफ इंकार कर दिया था जिसके बाद राज्य की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे अपने खर्चे पर कराना शुरू किया है.

Also Read: पटना में पालतू कुत्ते की वफादारी: काल के मुंह से घर के सभी लोगों को निकाल लिया, और फिर त्याग दिये अपने प्राण..

याचिकाकर्ता का आग्रह

याचिकाकर्ता ने जातीय गणना को संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन बताकर ये याचिका दायर की है. याचिका में दावा किया गया है कि इस तरह की गणना भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक है. अदालत से याचिकाकर्ता ने आग्रह किया है कि इसकी अधिसूचना रद्द की जाए और इस काम में लगे अधिकारियों और कर्मियों को फौरन रोका जाए.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें