Bihar News: बिहार के गोपालगंज में स्थानीय प्रखंड के होमगार्ड मैदान में होने वाले थावे महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. यहां महोत्सव में 15 और 16 अप्रैल को सुर व ताल की महफिल सजेगी. बॉलीवुड एक्टर व सिंगर हिमेश रेशमिया अपने फन का जादू बिखेरेंगे, तो वहीं स्थानीय समेत अन्य कलाकार भी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखायेंगे. सुर व ताल की महफिल में शामिल होने के लिए जिले के लोग बेताब हैं. लोक माटी की खुशबू व सांस्कृतिक छटा बिखेरने को मंच तैयार हो रहा है. भव्य मंच व पंडाल निर्माण के साथ अन्य तैयारियां भी चल रही हैं. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया था और कई निर्देश दिये.
15 अप्रैल को शाम छह बजे थावे महोत्सव का उद्घाटन व दीप प्रज्ज्वलन होने जा रहा है. इसके बाद विपिन कुमार मिश्रा शंखनाद करेंगे. फिर माधव राठौर एंड ग्रुप की ओर से बिहार लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. इसके बाद बालिका समूह नृत्य ग्रुप की प्रस्तुति होगी और फिर गायक निशाद अहमद अपनी कला का जादू बिखेरेंगे. अमरजीत जयकर, रवींद्र जॉनी व गायिका प्रियंका सिंह महफिल को यादगार बनायेंगे. वहीं, दूसरे दिन गुलशन बाबरा, अमोलिका, उषा कुमारी, लवण्या राज, रवींद्र जॉनी व विनोद कुमार जैसे कलाकारों की प्रस्तुति के बाद मंच पर अपनी झलक दिखाने व लोगों पर सुर का जादू बिखरेंगे. हिमेश रशमिया इनकी प्रस्तुति के साथ इस साल के थावे महोत्सव का समापन होगा.
थावे महोत्सव में सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. महोत्सव में विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने जायजा लिया. थावे के होमगार्ड मैदान में कार्यक्रम स्थल के साथ अन्य जगहों पर निरीक्षण करते हुए हर पहलू पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से चर्चा की और जानकारियां लेने के साथ कई निर्देश दिये. बताया गया कि थावे महोत्सव के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. दुर्गामंदिर गोलंबर चौक, मंदिर परिसर और थावे जंगल आदि स्थानों पर पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस तैनाती रहेगी. पंडाल के आसपास के साथ ही वीआइपी गेट व अन्य गेट पर भी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. एसपी ने कहा कि थावे महोत्सव के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था रहेगी.
Also Read: बिहार: अपनी आठ माह के बच्ची की मां ने लीवर देकर बचायी जान, 14 घंटे चला ऑपरेशन, जानें पूरी कहानी