बिहार राज्य आवास बोर्ड के बहादुरपुर, लोहियानगर और हनुमान नगर स्थित आवासीय व व्यावसायिक प्लॉटों के इ-ऑक्शन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो जायेगी. बोर्ड ने फिलहाल बहादुरपुर के 13 प्लॉट और लोहिया नगर के दो प्लॉट से संबंधित जानकारी सार्वजनिक कर दी है. बुधवार से सभी 26 प्लॉटों से संबंधित सूचना बेल्ट्रॉन के इ-ऑक्शन वेबसाइट इ-प्रॉक टू पर उपलब्ध हो जायेगी, जहां पर लोग उसे देख सकेंगे. इससे पहले बुधवार की सुबह 10 बजे से मैंगल्स रोड स्थित आवास बोर्ड कार्यालय परिसर में ही प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है, जहां पर बोर्ड के अधिकारी लोगों को इ-ऑक्शन से संबंधित पूरी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करायेंगे.
लोहियानगर के 19010 वर्गफुट के एक प्लॉट की कीमत 13.09 करोड़
आवास बोर्ड की सूचना के मुताबिक लोहियानगर के 19010 वर्गफुट के एक प्लॉट का बेस प्राइस 13.09 करोड़ रुपये रखा गया है. लोहियानगर का ही 1050 वर्गफुट का दूसरा प्लॉट 72.31 लाख के बेस प्राइस पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा बहादुरपुर में 2003 वर्गफुट के पांच प्लॉट का बेस प्राइस 95-95 लाख और 1320 वर्ग फुट के आठ प्लॉटों का बेस प्राइस 56.76-56.76 लाख रुपये रखा गया है. इन प्लॉटों की नीलामी अलग-अलग दिन होगी. इसके लिए 20 मार्च, 10, 17 व 24 अप्रैल और 02, 09, 16 और 23 मई की तिथि निर्धारित की गयी है. हालांकि, इसके लिए दस्तावेज जमा करने व स्क्रूटनी की तिथि अलग-अलग होगी.
बेल्ट्रॉन की वेबसाइट से हो रहा आवेदन
आवास बोर्ड ने सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है कि आवेदकों को इसके लिए बेल्ट्रॉन की इ-ऑक्शन वेबसाइट www.eproc2.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा. ऑक्शन में भाग लेने वाले आवेदकों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 5540 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा, जो नन रिफंडेबल होगा. इससे संबंधित नोटिस वेबसाइट पर डाल दी गयी है.