14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IGNOU: जुलाई सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, जानें कब तक ले सकते हैं एडमिशन, 300 से अधिक कोर्स हैं उपलब्ध

जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कि अंतिम तारीख 30 जून है. वहीं, ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

IGNOU: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2023 सत्र के लिए नये एडमिशन तिथि जारी कर दी है. एडमिशन तिथि जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कि अंतिम तारीख 30 जून है. वहीं, ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के 300 से अधिक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. पटना सेंटर पर 230 से अधिक कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. वहीं, 43 ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून निर्धारित की गयी है.

इग्नू में एससी-एसटी स्टूडेंट्स मुफ्त में करेंगे ग्रेजुएशन की पढ़ाई

डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि इग्नू में एससी-एसटी श्रेणी के स्टूडेंट्स का ग्रेजुएशन के बीए, बीएससी व बीकॉम कोर्स में नि:शुल्क एडमिशन होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय संबंधित प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. बाकी के अन्य कोर्स के लिए एससी-एसटी स्टूडेंट्स को कोर्स का निर्धारित शुल्क देना होगा. नि:शुल्क एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की आय ढाई लाख रुपये सलाना से अधिक नहीं होनी चाहिए. आय प्रमाणपत्र भी जमा करना होगा. सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 300 रुपये और डेवलपमेंट फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे. उनका अगले वर्ष री-रजिस्ट्रेशन फीस भी माफ रहेगा. एडमिशन के लिए आवेदन के समय कोर्स फीस के साथ निर्धारित डाक्यूमेंट्स की स्कैन कापियों को भी अपलोड करना होगा. इनमें फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आयु प्रमाण-पत्र (10वीं की अंक पत्र), वांछित शैक्षिक योग्यता का प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र (यदि मांगा गया हो), जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), बीपीएल प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), आदि शामिल हैं.

Also Read: बीआरएबीयू: परीक्षा के दिन ही कलेक्शन सेंटर पर जमा करनी होंगी उत्तर पुस्तिकाएं, चार जिलों में बना कलेक्शन सेंटर
एडमिशन नहीं लेने पर कटेगा सिर्फ रजिस्ट्रेशन शुल्क

एडमिशन के लिए आवेदन और फीस भुगतान के बाद यदि किसी कारणवश वे इसे निरस्त कराना चाहते हैं, तो इसके लिए एडमिशन पोर्टल पर लॉगइन करना होगा. उनकी भुगतान की गयी फीस रजिस्ट्रेशन फीस काटकर वापस कर दी जायेगी. इसके अतिरिक्त, यदि उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 30 जून के बाद अधिकतम 15 दिन के भीतर शुल्क वापसी चाहता है, तो 500 रुपये की अतिरिक्त कटौती और अधिकतम 30 दिन के भीतर शुल्क वापस लेना चाहते हैं, तो 1000 रुपये की अतिरिक्त कटौती होगी. दूसरी तरफ, आवेदन तिथि समाप्ति के 30 दिनों के बाद कोर्स फीस वापस नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें