14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पटना में 15 अगस्त को कई रास्ते रहेंगे बंद, नहीं चलेंगे वाहन, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Independence Day: बिहार की राजधानी पटना में 15 अगस्त को कई रास्ते बंद रहेंगे. साथ ही कई जगहों पर वाहन नहीं चलेंगे. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में कई तरह के बदलाव किए है.

Independence Day: बिहार की राजधानी पटना में 15 अगस्त को कई रास्तों पर परिचालन नहीं होगा. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. 15 अगस्त को गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में कई परिवर्तन किये हैं. सुबह सात बजे से समारोह की समाप्ति तक डाकबंगला चाैराहे से चिल्ड्रेन पार्क तक वाहन नहीं चलेंगे. साथ ही न्यू डाकबंगला राेड से एसपी वर्मा राेड तक भी वाहनों के जाने की इजाजत नहीं होगी.

गांधी मैदान में सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री फहरायेंगे तिरंगा

गांधी मैदान में सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री तिरंगा फहरायेंगे. समाराेह में शामिल हाेने वाले लाेगाें काे 8:30 बजे तक गांधी मैदान के अंदर प्रवेश कर लेना हाेगा. गांधी मैदान में विद्यार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था गेट नंबर दो, तीन व चार से की गयी है. आम लोग गेट नंबर छह व सात से प्रवेश करेंगे. सीएम नीतीश कुमार का प्रवेश गेट नंबर एक से हाेगा. एसबीआइ मेन ब्रांच के सामने गेट नंबर एक राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित है. इ-कार्ड धारकों के वाहनाें का प्रवेश गेट नंबर 10 से हाेगा. मीडिया के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर नौ से होगा. महिलाओं का प्रवेश गेट नंबर 12 व 13 से होगा. यहां गेट नंबर छह व सात से आम लोग प्रवेश करेंगे.

Also Read: बिहार में अब 18 साल की उम्र में बन सकेंगे क्लर्क, अधिकतर सीटों पर होगी सीधी भर्ती, जानें पूरी जानकारी..

गेट नंबर एक से राज्यपाल और मुख्यमंत्री का प्रवेश हाेगा. एसबीआइ मेन ब्रांच के सामने गेट नंबर एक राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित है. इ-कार्ड धारकों के वाहनाें का प्रवेश गेट नंबर 10 से हाेगा. मीडिया के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर नौ से होगा. महिलाओं का प्रवेश गेट नंबर 12 व 13 से होगा.

इस तरह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक और बुद्ध मार्ग से पुलिस लाइन जाने वाले वाहनों को समारोह खत्म होने तक नहीं जाने दिया जायेगा. वाेल्टास माेड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग/ बुद्ध मार्ग हाेते पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकते हैं. गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने गाेलंबर से एएन सिन्हा संस्थान, गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में केवल पासधारक वाहन जा सकेंगे. निजी वाहनाें के लिए फ्रेजर राेड में पटना जंक्शन, डाकबंगला चाैराहा तक वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चाैक, पीरमुहानी हाेते हुए नाला राेड की ओर जाने की व्यवस्था की गयी है. अगर काेई वाहन एग्जीबिशन राेड आ जाता है, तो उसे उसे स्मार्ट बिग बाजार के सामने कट से वापस भट्टाचार्य माेड़ की ओर भेज दिया जायेगा.

डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के कारकेड व उनके परिवार के वाहनाें और वीवीआइपी व वीआइपी के लिए खुला रहेगा. देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चाैराहा तक और डाकबंगला चाैराहे से जेपी गाेलंबर, चिल्ड्रन पार्क, करगिल चाैक तक वाहना सुबह सात बजे से समाराेह के समापन तक नहीं चलेंगे.

वाहन के पार्किंग पर रहेगी रोक

आम लोग बदले हुए ट्रैफिक व्यवस्था में वैक्लपिक रास्तों का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं, देशरत्न मार्ग से डाकबंग्ला चौराहा, जेपी गोलंबर, गांधी मैदान, चिल्ड्रन पार्क और कारगिल चौक के रास्ते सुबह के सात बजे से कार्यक्रम के दौरान वाहन के पार्किंग पर रोक रहेगी. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले आटो रिक्शा वाहन को डाक बंग्ला चौराहा से दाहिने, न्यू डाक बंग्ला रोड, भट्टाचार्या रोड फिर वहां से बांये एग्जीबिशन रोड आना होगा.

Also Read: बिहार: पेयजल पर भरना होगा शुल्क, नगर निगम बोर्ड की बैठक में फैसला, पढ़े डिटेल
व्यवसायिक वाहनों का परिचालन

चिरैयाटांड दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से कोई भी माल वाहक वाहन गोरिया टोली की ओर नहीं जायेगा. मीठापुर आरओबी गोलंबर से बुद्ध मार्ग की ओर वाहनों पर रोक रहेगी. आर ब्लाॅक गाेलंबर से मालवाहक वाहन आयकर गाेलंबर की ओर नहीं जायेंगे. बेली राेड में डुमरा चाैकी से भट्टाचार्या चाैराहा तक मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे. पुलिस लाइन तिराहा से काेई भी व्यावसायिक वाहन गांधी मैदान की ओर और बुद्ध मार्ग की तरफ नहीं जायेगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो डाकबंगला चाैराहे से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला राेड से भट्टाचार्य चाैराहा से बायें हाेकर एग्जीबिशन राेड में बिग बाजार दक्षिण कटिंग तक आयेंगे और वहां से वापस भट्टाचार्या रोड चौराहा, सीडीएस बिल्डिंग, गाेरियाटाेली हाेते हुए पटना जंक्शन तक जायेंगे. इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा या सिटी राइड सर्विस की बसें गांधी चाैराहा, मछुआ टाेली, दरियापुर तिराहा से नाला राेड, पीरमुहानी, सीडीएस बिल्डिंग, गाेरिया टाेली हाेते पटना जंक्शन आयेगी और इसी रूट से वापस जायेगी.

गांधी मैदान से जुड़े मार्गों पर अतिरिक जवान रहेंगे तैनात

पटना सिटी की ओर से आने वाले व्यावसायिक वाहन (ऑटो या इ-रिक्शा) मुसल्लहपुर हाट हाेते बारी पथ में खजांची राेड दक्षिणी छाेर तक आयेंगे और फिर वहां से वाहन खजांची राेड के उत्तरी छाेर हाेते अशाेक राजपथ में आकर गायघाट तक जायेंगे.

Also Read: बिहार: राज्यभर में स्कूलों का हो रहा निरीक्षण, केके पाठक ने जिलों से मांगी जानकारी, जानें कारण

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गांधी मैदान से लेकर संबंधित मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात रहेंगे. कई मार्गों को परिवर्तित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में स्थायी थाना बनाया गया है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने इलाकों में सघन जांच अभियान चलाएं. होटल, रेलवे स्टेशन व अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर संदिग्धों की पहचान करें और उनसे पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें