19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर बिहार डाक सर्किल के विभिन्‍न मंडलों में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के आवेदन आमंत्रित किये हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये बिहार सर्किल के 1940 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जायेगी

भारतीय डाक ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर बिहार डाक सर्किल के विभिन्‍न मंडलों में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के आवेदन आमंत्रित किये हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये बिहार सर्किल के 1940 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जायेगी.

मिली जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर किया जायेगा. अंतिम निर्णय दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर लिया जायेगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 मई 2021 रखी गयी है.

आयु सीमा – 27 अप्रैल 2021 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिये. अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांग को दस वर्ष की छूट दी जायेगी. आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें,

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय के साथ दसवीं कक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है. साथ ही अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिये. इच्छुक उम्मीदवार appost.in या appost.in/gdsonline पर जाकर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं

Posted By; Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें