11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: बिहार से गुजरने वाली दो ट्रेनें रहेंगी रद्द, आठ के रूट बदले, देखें लिस्ट

Bihar Train News: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में औंड़िहार-सादात स्टेशनों के बीच इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. इसलिए रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है

Bihar Train News: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में औंड़िहार-सादात स्टेशनों के बीच इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. इसलिए रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि आठ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

रद्द की गई ट्रेनें

  • 7 व 14 जून : 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस

  • 8 व 15 जून : वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस

रूट में बदलाव

  • 30 मई, 06 व 13 जून : 15021 शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते

  • 30 मई, 06 व 15 जून : 14008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस जफराबाद-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते

  • 31 मई, 07 और 14 जून : 14018 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते

  • 07 व 14 जून : 09525 ओखा-नहारलुगाम एक्सप्रेस वाराणसी-डीडीयू -पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते

  • 09, 14 व 15 जून : 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस वाराणसी-डीडीयू -पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते

  • 11 जून : 14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस फेफना-मउ-औडिहार के रास्ते

  • 15 से 19 जून तक : 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस मउ-शाहगंज-जौनपुर-प्रयागराज के रास्ते

  • 14 से 18 जून तक : 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस प्रयागराज-जौनपुर-शाहगंज-मउ के रास्ते

आंशिक समापन और प्रारंभ होने वाली ट्रेनें

  • 15 जून : 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन तक ही जायेगी.

  • 16 जून : 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से खुलेगी.

एकमा स्टेशन पर भी रुकेगी पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन स्टेशनों पर रेलवे ने कुछ अहम ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है. पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस एकमा में और पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस शामकौरिया और राजापट्टी स्टेशनों पर अब रुकेगी. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 30 मई से 18:30 बजे एकमा स्टेशन पहुंचकर 18:32 बजे आगे रवाना होगी. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 30 मई से 12:34 बजे एकमा स्टेशन पहुंचकर 12:36 बजे आगे रवाना होगी. वहीं, 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जून से 18:15 बजे शामकौरिया स्टेशन पहुंचकर 18.17 बजे आगे रवाना होगी, जबकि 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 10 जून से 08:29 बजे शामकौरिया स्टेशन पहुंचकर 08:31 बजे प्रस्थान करेगी. 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 जून से 18:38 बजे राजापट्टी स्टेशन पहुंचकर 18:40 बजे रवाना होगी, जबकि 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 01 जून से 08:06 बजे राजापट्टी स्टेशन पहुंचकर 08:08 बजे रवाना होगी.

गुवाहाटी-जयपुर समर स्पेशल का परिचालन उदयपुर तक

रेलवे ने गुवाहाटी और जयपुर के बीच चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब उदयपुर तक चलाने का फैसला किया है.जानकारी के मुतबािक, 05616/05615 गुवाहाटी-जयपुर-गुवाहाटी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब उदयपुर तक होगा. 31 मई से उदयपुर से रवाना होने वाली 05615 उदयपुर-गुवाहाटी समर स्पेशल उदयपुर से 14:20 बजे रवाना होगी, जबकि गुवाहाटी से चार जून से रवाना होने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर समर स्पेशल 21.05 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी .

Also Read: बिहार: प्रेमी के साथ भागी तीसरी पत्नी, तो फंसाने के लिए पटना जंक्शन उड़ाने की दी धमकी, गिरफ्तार
भैरोगंज-खरपोखरा दोहरीकृत रेलखंड का किया निरीक्षण

पूर्वी सर्किल कोलकाता के संरक्षा आयुक्त (रेलवे) सुवोमोय मित्रा ने मंगलवार को सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत आठ किमी लंबे भैरोगंज-खरपोखरा के बीच नये बने दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद भैरागंज से खरपोखरा तक सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया. मालूम हो कि 110 किमी लंबे सुगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत अब तक सगौली से हरनगर तक 32 किमी रेलखंड का दोहरीकरण पूरा कर इसकी कमीशनिंग की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें