Indian Railways: बिहार-झारखंड के बीच सफर के लिए एक और ट्रेन अब मिल गयी है. रेलवे की ओर से हाल में ही गोड्डा-टाटानगर(जमशेदपुर) की ट्रेन दी गयी थी. अब इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. इस ट्रेन का शुभारंभ आगामी 22 अक्टूबर से होने जा रहा है. गोड्डा-टाटानगर (Bhagalpur to Jamshedpur Train ) के बीच चलने वाली ये साप्ताहिक ट्रेन बिहार के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी. जिसमें भागलपुर जंक्शन भी एक प्रमुख ठहराव रहेगा.
टाटानगर ( जमशेदपुर) से ये सप्ताहिक ट्रेन सोमवार को दिन के 13: 40 यानि 1 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी. धनबाद ये ट्रेन 18: 45 यानि शाम 6 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी. धनबाद में इस ट्रेन का 5 मिनट ठहराव होगा. जिसके बाद जसीडीह, झाझा, किऊल होकर ये गोड्डा जाएगी.
इस ट्रेन का ठहराव मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चितरंजन, विद्यासागर, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, पोरैयाहाट स्टेशनों पर भी होगा. अगले दिन मंगलवार को सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर ये ट्रेन गोड्डा पहुंचेगी.
वहीं गोड्डा से ये ट्रेन हर सप्ताह मंगलवार के दिन में 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी. वहीं अगले दिन बुधवार को सुबह 6 बजकर 45 मिनट में ये ट्रेन गोड्डा पहुंचेगी. बता दें कि झारखंड के अलावे बिहार में भागलपुर, मुंगेर व बांका जिला के लोगों की ये मांग काफी समय से थी. इस ट्रेन के शुरू होने की जानकारी गोड्डा सांसद डॉ. निशिकात दुबे ने अपने फेसबुक हैंडल पर पोस्ट के जरिये शेयर की थी.
Also Read: बिहार निकाय चुनाव विवाद: बिना चुनाव कराए कबतक चल सकता है निगम? जानें क्या कहता है नियमभागलपुर के अलावे ये ट्रेन अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर सुल्तानगंज, बाराहाट, मंदारहिल स्टेशनों पर भी बिहार में रूकेगी. टाटा-भागलपुर रूट पर ट्रेन की सौगात मिलने से इस क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस ट्रेन से दोनों राज्यों के कई जिलों के रेल यात्री लाभांवित होंगे. लंबे समय से लोगों की ये मांग रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कारण ये मांग पूरी हुई.
Posted By: Thakur Shaktilochan