14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर काम कर थे मजदूर, अचानक पुल पर आ गयी ट्रेन, चपेट में आकर एक की मौत

Bihar News: भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर काम करने के दौरान अचानक मजदूरों की नजर सामने से आ रही ट्रेन पर पड़ी. हड़बड़ाहट में किसी तरह मजदूर जान बचाने पुल से नीचे कूदने लगे लेकिन एक मजदूर की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी.

Bihar News: बिहार के भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर की मौत ट्रेन की चपेट में आ जाने से हो गयी. वहीं कई मजदूरों ने पुल से नीचे कूदकर अपनी जान बचायी. घोघा-एकचारी स्टेशन के बीच पक्कीसराय पुल पर मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे इस दर्दनाक हादसे में मजदूर संजीव तांती उर्फ पिंटू की मौत हो गयी. जबकि तीन मजदूर जख्मी हुए हैं.

काम कर रहे थे मजदूर, सामने से आ गयी ट्रेन

घोघा-एकचारी स्टेशन के बीच पक्कीसराय पुल पर मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे ट्रेन की चपेट में आने से बघवा टोला पीरपैंती के मजदूर संजीव तांती उर्फ पिंटू (35) की मौत हो गयी. वह पटरियों की ड्रेसिंग-बॉक्सिंग का काम कर रहा था. घटना में उसके दो सगे भाई रामविलास तांती व सुभाष तांती पुल के नीचे गिरकर जख्मी हो गये. पुल पर छह लोग काम में लगे थे. सुबह 10 बजे भागलपुर की ओर से अचानक डाउन बरौनी ट्रेन आती दिखी, तो तीन मजदूर पुल से पानी में कूद गये.

हड़बड़ाहट में पुल से कूदने लगे मजदूर, एक की मौत 

साथ काम कर रहे तीनों भाई हड़बड़ाहट में कूदने के लिए किनारे हुए, लेकिन पिंटू ट्रेन की चपेट में आ गया. वह और उसके दोनों भाई पुल से नीचे पानी में गिर गये. पिंटू की मौके पर ही मौत हो गयी और दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद संवेदक दोनों घायलों को भागलपुर ले गये, जहां उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. रामविलास की हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीं घटना के बाद से ठेकेदार फरार बताया जा रहा है.

Also Read: Bihar: भागलपुर के इन 9 प्रखंडों के 117 पंचायत सूखाग्रस्त घोषित, जानें किसानों को मिलेगा कितना मुआवजा…
शव को पानी से निकाला गया

इधर हादसे की सूचना मजदूरों ने घोघा रेलवे स्टेशन को दी. स्टेशन मास्टर के आग्रह पर घोघा थाना पुलिस दिन के लगभग 11:30 बजे घटनास्थल पहुंची. शव को पानी से निकाला. सूचना पर मृतक के ससुर दिनेश तांती और अन्य परिजन वहां पहुंचे. घोघा पुलिस रेल पुलिस का शाम चार बजे तक इंजतार करती रही, लेकिन वह नहीं पहुंची. अंतत: घोघा पुलिस ने ही आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें