16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की ट्रेनों में लूट की घटनाएं बढ़ीं: विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंकते बाहर, बेखौफ होकर मार रहे गोली

Bihar Crime News: बिहार में ट्रेनों को बहुत आसानी से बदमाश अपना निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को ट्रेन में लूट की दो बड़ी घटनाओं ने अब सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विरोध करने पर यात्री को चलती ट्रेन से फेंक रहे तो कहीं गोली मारने से नहीं हिचक रहे.

Bihar Crime News: बिहार में ट्रेनों को अब बदमाशों ने आसान निशाना बना लिया है. यहां अब यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. यही वजह है कि बदमाश भी बेखौफ होकर इन यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं. चलती ट्रेन में लूटपाट की घटनाएं अचानक तेज हो गयी है. पिछले गुरुवार रात को कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें लूट का विरोध करने पर यात्रियों की जान भी बदमाश आसानी से ले रहे हैं.

औरंगाबाद में कारोबारी को चलती ट्रेन से फेंका

औरंगाबाद जिले के जम्हौर थाना क्षेत्र में अनु्ग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन और शंकरपुर रेलवे गुमटी के बीच बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया. गुरुवार की रात करीब 8 बजे कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. हथियारों से लैश बदमाशों के लूटपाट का जब एक स्वर्ण कारोबारी ने विरोध कर दिया तो बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. ट्रैक पर कारोबारी का शव बरामद किया गया. मृतक के परिजनों का ये आरोप है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

खगड़िया में रेलयात्री को गोली मारा

ऐसी ही एक घटना खगड़िया में घटी जब सहरसा समस्तीपुर रेलखंड पर बीती रात सवारी गाड़ी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. गया. समस्तीपुर से सहरसा की ओर जा रही मेमू स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक रेलयात्री को गोली मारकर घायल कर दिया.

बाल-बाल बची जान

घटना गुरुवार आधी रात के बाद की है. घटना के बाद सभी अपराधी इमली स्टेशन पर उतर कर भाग निकले. सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने बताया कि गोली पेट के हिस्से को छूकर निकल गयी. फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर है.

भगवान भरोसे सुरक्षा

बता दें कि ट्रेन में लूटपाट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. अपराधी हथियार के बल पर लूटपाट करते हैं. वहीं अगर कोई विरोध का सुर उठा दे तो उसपर जानलेवा हमला करते हैं ताकि दूसरे पैसेंजर भी विरोध ना करने लगें. वहीं जहां ट्रेन की रफ्तार कम होती है ये बदमाश उतरकर भाग जाते हैं. ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें