19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: बिहार के भागलपुर में चलती मालगाड़ी के नीचे लेटा यात्री, लोग चिल्लाए- उठ मत जाना, और फिर…

Bihar News: भागलपुर का एक वीडियो सामने आया है जहां एक व्यक्ति ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में शॉर्टकट रास्ता अपनाया लेकिन उसकी जान के लिए वो आफत बन गयी. मालगाड़ी के नीचे से निकलने के फिराक में वो रहा और गाड़ी खुल गयी.

Bihar News: भागलपुर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति चलती हुई मालगाड़ी के नीचे किसी तरह अपनी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहा है. घटना कहलगांव रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. थोड़ी सी लापरवाही की वजह से इंसान अपनी जान जोखिम में डाल लेता है और थोड़ी सी चूक के कारण अपनी जिंदगी से हाथ खो बैठता है. ऐसे कई उदाहरण हाल में ही सामने दिखे हैं लेकिन उसके बाद भी ऐसी गलती आए दिन देखने को मिल जाती है.

मालगाड़ी के नीचे आदमी

बताया जा रहा है कि भागलपुर जिला अंतर्गत कहलगांव रेलवे स्टेशन का यह वीडियो है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री रेल पटरी के बीच पेट के बल लेटा हुआ है और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर रही है. जब मालगाड़ी चली जाती है तो वो व्यक्ति उठकर खड़ा हो जाता है और हंसता हुआ चला जाता है.

सही सलामत बाहर निकला

इस दौरान उसके आस-पास कई अन्य लोग भीड़ लगाकर खड़े हैं जो उसे सलाह दे रहे हैं कि उसी तरह वह लेटा रहे. खड़ा होने की कोशिश ना करे. वहीं जब व्यक्ति सही सलामत बाहर निकल आता है तो लोगों ने भी लंबी सांसें ली.


Also Read: Bihar News: भागलपुर में आपसी विवाद में एक माह की बच्ची की ले ली जान, पड़ोसी पर लगा हत्या का आरोप
शॉर्टकट के चक्कर में फंसा

जानकारी के मुताबिक, उक्त व्यक्ति कहलगांव रेलवे स्टेशन से सफर करने निकला था. उसे जिस ट्रेन से सफर करना था वो दो या तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी जो कुछ ही देर में खुलने वाली थी. जिसके बाद उस व्यक्ति को लगा कि ट्रेन पकड़ने के लिए शॉर्ट कट रास्ता निकाला जाए. लेकिन बीच में मालगाड़ी खड़ी थी. जिसके अंदर से ही उसने निकलने का प्रयास किया. पर उसी वक्त मालगाड़ी खुल गयी और वो नीचे ही फंस गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें