पटना में एक पति-पत्नी के बीच का विवाद थाना पहुंचा. यहां पुलिसकर्मियों ने दोनों के बीच सुलह की काफी कोशिश की. लेकिन पारिवारिक कलक को शांत कराने का प्रयास करना एक दारोगा के लिए महंगा पड़ गया. नतीजन थाने में ही दारोगा की पिटाई हो गयी. आरोप पति-पत्नी के साथ थाना आए तीन लोगों के ऊपर लगा है. सीसीटीवी फुटेज में सारा मामला कैद हो गया है. खुद पटना के एसएसपी यह मामला जानने के बाद थाना पहुंचे.
पटना का शास्त्रीनगर थाना बुधवार को अखाड़ा बन गया. एक ऐसा मामला थाना पहुंचा जिसने थाना में ही एक नया मामला बना दिया. एक पति-पत्नी आपसी विवाद को लेकर थाने पहुंचे. उनके साथ तीन और लोग थाना आए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वो तीन लोग पेशे से वकील थे. दंपति का विवाद सलटाने के दौरान पुलिस और वो तीन लोग आमने-सामने हो गये और भिड़ गये.
दरअसल, एक महिला थाने में यह शिकायत लेकर आयी थी कि उसका पति उसके साथ नहीं रहना चाहता है और पैसे की डिमांड करता है. आरोप लगाया कि पति उसे मायके लेकर गया लेकिन वहीं छोड़कर भाग गया. जब महिला शास्त्रीनगर इलाके स्थित अपने ससुराल पहुंची तो वहां ताला लगा था. सारी बात सुनकर पुलिस ने महिला के पति को फोन कर थाना बुलाया. पुलिस के बुलावे पर महिला का पति अन्य तीन लोगों के साथ थाना पहुंचा.
Also Read: मुंगेर के डीएम रहे IAS सेंथिल जाएंगे जेल? काली कमाई के बदले देते थे ठेकेदारी! भाई भी लिप्त, जानें मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का आरोप है कि महिला के पति को पुलिस ने समझाया-बुझाया. दोनों के सुलह की कोशिश की. इस दौरान पति के साथ आए तीन लोग सहायक थानेदार सह दारोगा से उलझ गये और बात बढ़ी तो पिटाई भी कर दी. पिटाई करने के बाद पति समेत चारो फरार हो गये. वहीं मामले को जानने के बाद पटना एसएसपी भी थाने आए. सीसीटीवी में कैद फुटेज को देखा. जानकारी के अनुसार, इस मामले में आरोपितों पर केस दर्ज होगा.
Published By: Thakur Shaktilochan