15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: अमेरिका में विदेशी युवक को बिहार के समोसे की आई याद, दाम सुनकर बोला- ‘चलो बिहार चलते हैं भाई..’

Viral Video: अमेरिका में समोसे का दाम देखकर एक विदेशी युवक चौंक गया और उसे बिहार की याद आ गयी. उसने बताया कि अमेरिका में समोसा कितने रूपए का मिलता है और बिहार में ये कितने रूपए का है. इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो देखिए..

बिहार ही नहीं बल्कि लगभग देशभर में लोग समोसा खाना बेहद पसंद करते हैं. समोसा चाहे सड़क किनारे किसी दुकान का हो या फिर किसी शानदार रेस्टोरेंट में, ये लोगों की पसंद बनती है. दफ्तर में हो या फिर ट्रेन या बसों के सफर में, लोग समोसे का स्वाद लेना जरूर पसंद करते हैं. दरअसल, समोसे का जिक्र यहां इसलिए किया जा रहा है क्योंकि एक युवक जब समोसा खाने अपने देश अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में जाता है तो उसे बिहार की याद आती है. इसके पीछे की वजह भी जान लिजिए.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी युवक समोसा को लेकर बिहार को याद कर रहा है. उसने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है जिसमें अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में जब वो समोसा खाने जाता है तो समोसा का दाम सुनकर चौंकता है. एक समोसा करीब 500 रुपए का था. जिसके बाद विदेशी युवक के मुंह से निकलता है.. ओह..चलो बिहार वापस चलते हैं भाई… बिहार में दो समोसे के 20 रुपए और अमेरिका में 500 रुपए दाम मेन्यू में देखकर युवक को बिहार की याद आ जाती है.

युवक ने क्या बोला..

उक्त विदेशी नागरिक के द्वारा धाराप्रवाह हिंदी बोली जा रही है. वो कह रहा है कि इंडिया में दो समोसा का 20 रुपया लगेगा पर यहां 2 समोसा का 500 रुपया भाई..चलो वापस बिहार चलते हैं भाई.. इसे भारतीय लोगों ने काफी पसंद किया और वीडियो जमकर शेयर हो रहे हैं. इस वीडियो को Drew Hicks ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पर लोगों की प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर भारत के कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक युवक ने लिखा कि भारत से बाहर यही हाल लगभग सभी देशों में है तो युवक ने जवाब में लिखा कि हां भाई मैं वापस आ रहा हूं. वहीं एक युवक लिखता है कि आप आओ, फ्री में ही आपको खिलाएंगे. कोई लिट्टी चोखा की बात कर रहा है तो कोई मुस्कुराइए आप बिहार में है लिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें