International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार के हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत अचानक योग करने के दौरान ही बिगड़ गई. हालांकि, योग का कार्यक्रम बाधित नहीं हुआ और पूरा कार्यक्रम विधिवत चला. कार्यक्रम के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनकी तबीयत पहले से खराब थी और उनका इलाज पटना के डॉक्टर से चल रहा था. लेकिन, अब यहां से वह दिल्ली एम्स जाएंगे. दिल्ली के एम्स में अब उनका इलाज चलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग दिवस का इतना महत्वपूर्ण प्रोग्राम था, इसलिए वह चले आए थे. तबीयत बिगड़ने के बाद सहयोग से पशुपति कुमार पारस को मंच से उतारा गया और फिर वह वापस पटना चले गए. इससे पहले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पटना से सीधे हाजीपुर को नहारा घाट स्थित योग शिविर में पहुंचे थे. जहां कुछ देर तक उन्होंने योगाभ्यास भी किया और कई तरह के आसन प्राणायाम किए. इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद वह मंच पर लगे सोफा पर जाकर बैठ गए. इस दौरान कार्यक्रम जारी रहा.
Also Read: बिहार: गया में ट्रैक्टर से कुचल कर डेढ़ साल के मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की अगजनी
अचानक से तबीयत खराब होने को लेकर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मुजफ्फरपुर जाने के दौरान गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गया था, उसी दौरान नस में दिक्कत हुआ था. इसीलिए, ज्यादा देर तक नहीं बैठ पाया. मालूम हो कि आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है. भारत में कई सदियों से योग किया जाता है. भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया. इस दिन दुनियाभर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. इसी कड़ी में हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे. यहां उनकी तबियत बिगड़ गई. इसके बाद भी कार्यक्रम जारी रहा.