Bihar IPS News: आइजी स्तर के आइपीएस अधिकारी विकास वैभव ( Vikas Vaibhav IPS) ने सीनियर आइपीएस अफसर बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर ( Shobha Ohatkar) पर अपशब्दों का प्रयोग व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. वहीं अब ये तकरार थमता नजर नहीं आ रहा है. डीजी अहोतकर ने आइजी के खिलाफ एक्शन लिया है.
IPS विकास वैभव ने बुधवार की देर रात ट्वीट और फेसबुक पोस्ट कर अपने मन की पीड़ा को सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला. विकास वैभव ने ट्विटर पर लिखा कि डीजी मैडम के मुख से अनावश्यक गालियां सुन रहा हूं. यात्री मन व्याकुल है और बंधनों से मुक्त हो जाना चाहता है.
इस ट्वीट को उन्होंने थोड़ी ही देर में डिलीट कर दिया. हालांकि इस बीच किसी ने उस ट्विट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे वायरल कर दिया. पूछने पर आइजी विकास वैभव ने सिर्फ इतना कहा कि मैं बहुत परेशान हूं. हाल ही में वरिष्ठ आइएएस अधिकारी केके पाठक पर अपने कनीय अधिकारियों से दुर्व्यवहार व अपशब्दों का प्रयोग करने के लगे आरोपों के बाद किसी वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी पर ऐसा आरोप लगने का यह दूसरा बड़ा मामला है.
Also Read: Bihar: IPS विकास वैभव को गाली देती हैं DG शोभा अहोतकर? IG ने ट्वीट में फोन रिकॉर्डिंग सबूत के किए दावे
डीजी शोभा अहोतकर इस मामले में कुछ भी बोलने से बचती रहीं. इधर, विकास वैभव ने कहा है कि फिलहाल पहले से स्वीकृत दो दिनों की छुट्टी पर हूं. आगे दो माह की छुट्टी का आवेदन दिया है, जो अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है. वहीं डीजी शोभा अहोटकर ने उनकी छुट्टी नामंजूर करते हुए आवेदन गृह विभाग को भेज दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीजी ने विकास वैभव को सोशल मीडिया पर नाराजगी जताने के लिए शो कॉज भी किया है और जवाब मांगा है.
आइजी विकास वैभव ने बुधवार की देर रात 1.43 बजे किये अपने ट्वीट में लिखा है कि आइजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्तूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नव दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं. प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं (रिकॉर्डिंग भी). परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है.
Posted By: Thakur Shaktilochan