19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत, 20 यात्री घायल

Jammu Bus Accident: जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. अमृतसर से माता वैष्णों देवी की दर्शन के लिए जा रही बस एक पुल से फिसल कर खाई में गिर गयी है. हादसे में दस लोगों की मौत हो गयी है.

Jammu Bus Accident: जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. अमृतसर से माता वैष्णों देवी की दर्शन के लिए जा रही बस एक पुल से फिसल कर खाई में गिर गयी है. हादसे में दस लोगों की मौत हो गयी. जबकि, 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. कुछ घायलों की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. ऐसे में किसी मृतकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि बस कटरा जा रही थी, तभी झज्जर कोटली इलाके में यह दुर्घटना हुई. इस बस में बिहार के लखीसराय के यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के कोरिया टोला साबिकपुर पंचायत के मुकेश कुमार अपने बेटी का मुंडन कराने के लिए जा रहे थे. कोरिया टोला में उनका घर विद्युत पावर ग्रिड के ठीक पीछे है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि आठ लोगों की मौत हुई है. जबकि, 20 लोग घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों को जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इससे पहले भी 21 मई को जम्मू जाने के दौरान एक सड़क हादसा हुआ था. इसमें भी बस पलट जाने से एक महिला की मौत और 24 लोग घायल हुए थे. पुलिस और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची हुई है.


Also Read: बिहार के बांका में सोने का अकूत भंडार! 320 फुट तक हुई खुदाई, 30 बॉक्स पत्थर भेजे गये लैब, जानें क्या है सच

दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे CRPF अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली. तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. शवों को निकाला गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे. पुलिस की टीम घायलों और मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें