बीजेपी विधानपरिषद सदस्य टुन्ना पांडेय के एक बयान के बाद बिहार में उठा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनता दल यूनाइटेड टुन्ना पांडेय के खिलाफ सिवान से लेकर पटना तक मोर्चा खोल दिया है. आज जेडीयू के सिवान जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर टुन्ना पांडेय के खिलाफ हमला बोला है.
सिवान जेडीयू के जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में टुन्ना पांडेय पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टुन्ना पांडेय का कैरेक्टर खराब है और उनकी डीएनए की जांच होनी चाहिए. बता दें कि टुन्ना पांडेय ने नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देकर बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है.
पटना में में भी बवाल- इधर, टुन्ना जी पांडेय के बयान पर पटना में भी बवाल मचा है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने अटैक किया है. उमेश कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा, ‘आप जंगलराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के युवराज का नमक खाकर बीजेपी नेतृत्व और जनप्रिय नीतीश सरकार के विरुद्ध तो नही हो गए हैं? आपको अपने पद से अविलंब इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा संजय जायसवाल जी को आपके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.’
टुन्ना पांडेय ने दिया ये बयान- इससे पहले टुन्ना पांडेय ने नीतीश सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया था. टुन्ना पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार परिस्थिति के सीएम हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव के तरह ही जेल जाएंगे. टुन्ना पांडेय ने आगे आरोप लगाया कि इस बार जेडीयू धांधली कर चुनाव जीती है.
पांडेय ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं.’