Bihar News: भागलपुर के जिलाधिकारी की अनुसंशा पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मधुकांत को निलंबित कर दिया है. डीएम भागलपुर ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबन की अनुशंसा की थी. जिसपर सामान्य प्रशासन विभाग की मुहर लग गयी. वहीं अब कुमार निशांत विवेक कहलगांव के नये एसडीओ बने.
भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत पर कार्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने,दायित्व निर्वहन में लापरवही बरतने और जिला परिवहन पदाधिकारी सहित वरीय पदाधिकारियों के साथ गाली-गलौज करने, अधिनस्थों को जिला स्तरीय पदाधिकारियों को सहयोग नहीं करने देने,अपने सरकारी मोबाइल अधीनस्थ कर्मी के पास छोड़ने,लोकशिकायत निवारण अधिनियम के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने,आपदा संबंधी कार्य में अभिरूचि नहीं लेने और अन्य आरोपों को देखते हुए निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का अनुरोध सामान्य प्रशासन विभाग से किया था.
विभाग ने उन्हें बुधवार को निलंबित करते हुए आयुक्त कार्यालय पटना से अटैच कर दिया है. उनपर इन आरोपों के आधार पर विभागीय स्तर पर भी आरोप पत्र गठन की कार्रवाई अलग से की जायेगी. विभाग ने ऊर्जा विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) कुमार निशांत विवेक को कहलगांव के नये एसडीओ की जिम्मेदारी दी है.
Also Read: बिहार: बेगूसराय में शराब कारोबारी को गिरफ्तार करके लौट रही पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी जख्मी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमार निशांत विवेक को कहलगांव का नया एसडीओ बनाया गया है. वे ऊर्जा विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी पद से स्थानांतरित किये गये हैं. उन्हें कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी की भी शक्ति दी गयी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
Published By: Thakur Shaktilochan