18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कटिहार में धर्म छिपाकर महिला सिपाही को प्रेम जाल में फंसाया! किसने मारी गोली, सुलझेगी हत्या की गुत्थी

Bihar News: कटिहार में महिला सिपाही की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. महिला सिपाही हत्याकांड में लव एंगल सामने आया है जहां महिला सिपाही को धर्म छुपाकर प्रेम जाल में फंसाने का मामला सामने आया है.

Bihar Crime News: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर भटवाड़ा पंचायत भवन के निकट बुधवार की संध्या महिला पुलिस कांस्टेबल प्रभा भारती हत्या कांड में एक नया मोड़ आया है. गुरुवार को महिला कॉन्स्टेबल प्रभा भारती का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन इस हत्याकांड मामले में अब प्रेम-प्रसंग का एंगल भी सामने आया है. धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फंसाने वाले एक लड़के की चर्चा तेज है.

धर्म छुपाकर प्रेम जाल में फंसाया?

बताया जा रहा है प्रभा के साथ कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के एक गांव के छोटे हसन नामक युवक से प्रेम संबंध था. अपना धर्म छुपाकर उसने प्रभा को प्रेम जाल में फंसाया था. जब इसकी जानकारी प्रभा को हुई तो प्रभा इसका विरोध करने लगी. इसी कारण रिश्ते में ब्रेकअप हो चुका था. जिसके बाद तथाकथित प्रेमी निजी पलों का फोटो वायरल कर प्रभा को मानसिक रूप से परेशान करने लगा था. प्रभा इस मामले को लेकर पहले भी कई बार थाने की चक्कर लगा चुकी है.

शादी की चल रही थी बात, गोली मारकर हत्या

बीती रात कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा पंचायत भवन के पास मुंगेर अपने घर से कटिहार लौटने के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. पिता मनोज कुमार ने बताया कि महिला कांस्टेबल पर प्रभा भारती का शादी नहीं हुई थी. उनका शादी का रिश्ता की बात अभी चल ही रहा था. उनका विवाह के लिए रिश्ता की बात अभी चल रहा था. अच्छा परिवार मिलते ही उनका शादी का रिश्ता पक्का कर उन्हें शादी के बंधन में बांध दिया जाता. पर उनके सारे अरमान पर ना जाने किसकी नजर लग गयी.

Also Read: Bihar: कटिहार में महिला सिपाही की गोली मारकर हत्या, हाइवे पर मिला शव, भटवारा गांव छावनी में तब्दील
पांच आरोपितों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज

सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड में पुलिस ने सात आरोपितों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर गुरूवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि प्रभा भारती बीती रात अपने घर फरीदपुर, जमालपुर मुंगेर से कटिहार लौट रही थी. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारकर उसकी निर्मम पूर्वक हत्या कर दी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें