20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा में गूंजेगा लव जिहाद का मुद्दा! कटिहार में महिला पुलिस जवान की हत्या को लेकर हमलावर रहेगी BJP

बिहार विधानसभा में लव जिहाद का मुद्दा गूंजेगा. हाल में कटिहार में महिला जवान की गोली मारकर हत्या करने के मामले को लेकर सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ये साफ किया है कि वो इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे.

Bihar News: बिहार विधानसभा में इस बार लव जिहाद का मुद्दा गूंज सकता है. भाजपा इसे हथियार बनाकर सत्ता पक्ष पर हमलावर हो सकती है. मामला हाल के कटिहार की उस घटना से जुड़ा है जहां एक महिला पुलिस जवान की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. छोटू हसन उर्फ अर्सद नाम का लड़का इस घटना में आरोपित है जिसने अपनी पहचान छिपाकर प्रभा को प्रेम जाल में फंसाया और उसका शोषण कर रहा था.

महिला पुलिस जवान प्रभा की हत्या

पिछले आठ फरवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा में महिला पुलिस जवान प्रभा भारती हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को एक अन्य हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि जमालपुर से ड्यूटी कर आ रही महिला सिपाही प्रभा भारती को अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में पुलिस को अन्य आरोपितों के साथ छोटू हसन उर्फ अर्सद की तलाश है जो प्रभा को ब्लैकमेल कर रहा था.

छोटू हसन की हकीकत जानकर दूर हुई प्रभा, करने लगा ब्लैकमेल

जब छोटू हसन की हकीकत प्रभा के सामने आ गयी तो उसने दूरी बना ली. अब प्रभा की शादी तय हो रही थी. जिसके बीच उसे मौत की नींद में सुला दिया गया. छोटू हसन प्रभा संग निजी पलों की तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था.

Also Read: Bihar: DIG विनोद कुमार ऑफिस में ही 45 मिनट तक बेहोश रहे, DG शोभा अहोतकर पर विकास वैभव का बड़ा आरोप
देवघर मंदिर परिसर में प्रभा की हसन के साथ तस्वीर वायरल

वहीं घटना के पांच दिन बाद प्रभा की हसन के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें प्रभा देवघर मंदिर परिसर में हसन के साथ दिख रही है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कटिहार पुलिस महकमे व आमलोगों में भी इसकी तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हालांकि इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

कहते हैं पूर्व डिप्टी सीएम

महिला पुलिस जवान प्रभा की हत्या कहीं न कहीं लव जिहाद है. छोटू उर्फ हसन अपनी पहचान छिपाकर महिला सिपाही से दोस्ती कर उसे अपने प्यार में फंसाकर शारीरिक शोषण करता था. जब प्रभा के सामने उसके तथाकथित प्रेमी का सच सामने आया तो उसने विरोध किया. इस वजह से उसकी गोली मारकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी. धर्म के नाम पर धोखा देकर लड़की को फंसाना फिर उसका शारीरिक शोषण करना एवं उसकी हत्या करना बड़ा अपराध है. इस तरह की घटना पर रोक लगनी चाहिए. खासकर सीमांचल में ऐसे मामले लगातार घटित हो रहे हैं. ऐसे में सरकार कार्रवाई करने लिए ठोस काम करे, बिहार विधानसभा में इस बात को उठायेंगे.

तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें