बिहार के कुढ़नी उचुनाव का परिणाम सामने आ गया है. भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता ने जदयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को सीधे मुकाबले में हरा दिया. कुढ़नी का मुकाबला अंत तक रोचक बना रहा. लगातार कई राउंड से पीछे चल रही भाजपा ने आखिरी कुछ राउंड में बाजी पलट दी और केदार गुप्ता चुनाव जीत गये.
कुढ़नी का चुनाव बेहद रोचक रहा. जब काउंटिंग शुरू हुई तो भाजपा ने लीड लेना शुरू किया. शुरु के चार राउंड में भाजपा के केदार गुप्ता आगे रहे. लेकिन उसके बाद जदयू ने पलटवार किया और मनोज कुशवाहा ने बढ़त बनाई. जदयू खेमे में खुशी आई. लेकिन ये बढ़त अगले ही राउंड में खत्म हो गयी जब भाजपा ने फिर से लीड ले लिया. भाजपा इसके बाद आठ राउंड तक आगे रही.
बता दें कि भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता को कुल 76648 वोट मिले. जबकि जदयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 73016 वोट मिले. सीधे मुकाबले में भाजपा ने जदयू पर 3632 वोटों से जीत दर्ज कर ली. वहीं भाजपा ने जब अंत में जाकर 20वें राउंड से बढ़त फिर बना ली तो बीजेपी के समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था. वो जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो गये थे.
बता दें कि बिहार में इस जीत के बाद भाजपा के अंदर जश्न का माहौल है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ये महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू होने का संकेत है. वहीं भाजपा की जीत पर पशुपति पारस की पार्टी में भी जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है.
Also Read: बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में 20 राउंड के बाद बदल गया खेल, भाजपा ने फिर एकबार चौंकाया, जानें ताजा अपडेट
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस जीत को लेकर महागठबंधन पर हमला किया है और कहा कि ये जंगलराज पार्ट 2 है जिसे जनता नकार चुकी है. बता दें कि भाजपा अब विपक्षी पार्टी है और जदयू व राजद एकसाथ महागठबंधन में हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan