26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में रोचक हुआ मुकाबला, जदयू-भाजपा में कांटे की टक्कर, जानें शुरुआती रुझान का आंकड़ा

Kurhani By Election Result: बिहार के कुढ़नी विधानसभा का मुकाबला रोचक मोड की ओर जाता दिख रहा है. भाजपा और जदयू के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. शुरुआती रुझानों में लगातार भाजपा आगे दिखी जबकि पांचवे राउंड के अंदर ही जदयू ने भी चाल तेज कर ली.जानिये शुरू के आठ राउंड का परिणाम..

Kurhani By Election Result: बिहार में कुढ़नी उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती की जा रही है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गयी. महागठबंधन और एनडीए समेत अन्य दलों के प्रत्याशी व समर्थक चुनाव परिणाम की तरफ ही नजरें गड़ाए हुए हैं. इस बीच जब मतगणना शुरू हुई तो पहले चरण की काउंटिंग भाजपा के पक्ष में आई. जदयू पहले चरण में पिछड़ी रही. लेकिन आगे चलकर मुकाबला कांटे का बन गया. जानिये शुरुआती चरणों का नतीजा…

शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त

कुढ़नी उपचुनाव के वोटों की गिनती गुरुवार को की जा रही है. कुल 23 राउंड में यहां मतगणना होगी और 14 टेबल पर ये गिनती की जा रही है. यानी एक राउंड में 14 बूथों के वोटों की गिनती की जा रही है. ऐसे ही कुल 320 बूथों के ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती होगी. बात शुरुआती रुझानों की करें तो भाजपा ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखा. लेकिन पांचवे राउंड के वोटों की गिनती के बाद जदयू आगे निकल गयी.

पांचवे राउंड में पलटी बाजी

शुरुआती चार राउंड तक भाजपा उम्मीदवार आगे रहे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के केदार गुप्ता को पहले राउंड में कुल 4194 वोट मिले तो सीधे मुकाबले में जदयू के मनोज कुशवाहा को पहले राउंड में 2195 वोट मिले. भाजपा के खेमे में खुशी चार राउंड तक बरकरार रही. जब लगातार चार राउंड तक भाजपा ही मुकाबले में आगे रही. लेकिन पांचवे राउंड के वोटों की गिनती संपन्न हुई तो बाजी पलट गयी. जदयू ने भाजपा को पीछे कर दिया और 682 वोटों के अंतर से आगे निकल गयी.

Also Read: बिहार उपचुनाव: कुढ़नी का जनादेश पिछले दो उपचुनावों से अधिक खास, जानिये क्या है इसके पीछे की वजह
जदयू एक राउंड में निकली आगे, फिर भाजपा ने बनाई बढ़त

जदयू खेमे में ये खुशी अधिक देर तक नहीं टिक सकी और जब छठे राउंड के वोटों की गिनती हुई तो भाजपा प्रत्याशी फिर एकबार आगे निकल गये. छठे राउंड के बाद भाजपा 2066 वोटों से लीड कर रही थी. खबर लिखे जाने तक कुल 9 राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी थी और आठवें राउंड में भी भाजपा आगे ही बनी रही. आठ राउंड के बाद भाजपा 2553 वोटों से आगे रही. लेकिन 9 वें राउंड में फिर एकबार जदयू ने बढ़त बना ली. 9 राउंड के बाद जदयू को 34000 जबकि भाजपा को 32198 मत मिले. इस तरह 9 राउंड के बाद जदयू उम्मीदवार 1802 वोटों से आगे निकल गये. दोनों के बीच ये अंतर लगातार घट और बढ़ रहा है.

कुढ़नी में मुकाबला बेहद रोचक

कुढ़नी में मुकाबला बेहद रोचक मोड पर जाता दिख रहा है. यहां कांटे की टक्कर में कभी जदयू तो कभी भाजपा आगे निकल रही है. वीआईपी और एआइएमआइएम को उम्मीद के तहत वोट नहीं मिलते दिखे और बेहद धीमी रफ्तार से दोनों आगे बढ़ रहे हैं. इधर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जीत को लेकर आश्ववस्त हैं तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ईश्वर के ऊपर सबकुछ छोड़ दिया है. उनका कहना है कि मेहनत रंग जरुर लाएगी. भाजपा इतिहास बनाने जा रही है और जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें