13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा गिरफ्तार, लखीसराय STF ने बालेश्वर कोड़ा के दामाद को बांका में दबोचा

लखीसराय एसटीएफ ने बांका जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा को बेलहर से गिरफ्तार कर लिया है. क्सली बजरंगी कोड़ा दुर्दांत नक्सली बालेश्वर कोड़ा का दामाद है जो पूर्व में सरेंडर कर चुका है.

बिहार का एक और हार्डकोर नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा है. लखीसराय एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा को गिरफ्तार किया है. बांका जिला के बेलहर से इसकी गिरफ्तारी की गयी है. विदेशी कोड़ा के पुत्र बजरंगी कोड़ा की पहचान एक हार्डकोर नक्सली के रूप में रही है जो कुख्यात नक्सल कमांडर परवेज दा का राइट हैंड बताया जाता है. वह कुख्यात नक्सली बालेश्वर कोड़ा का दामाद है.

बालेश्वर कोड़ा ने पूर्व में ही आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं बजरंगी कोड़ा की गिरफ्तारी को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि बजरंगी कोड़ा के ऊपर चानन थाने में दो तथा पिरी बजार व कजरा थाने में एक-एक केस दर्ज है. बजरंगी कोड़ा की गिरफ्तारी पर लखीसराय एसपी आज प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं..

Also Read: Bihar: ‘मेरे पास लिस्ट है जिन्हें मरने के बाद डराएंगे..’ आत्महत्या किए क्रिकेटर का फेसबुक पोस्ट अब चर्चे में

बता दें कि पिछले साल दुर्दांत नक्सली बालेश्वर कोड़ा ने सरेंडर कर दिया था. उसके साथ दो अन्य खुंखार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किये थे. अर्जुन कोड़ा और नागेश्वर कोड़ा ने भी हथियार डाल दिए थे. बालेश्वर कोड़ा समेत तीनों पर इनाम तक घोषित था. इन नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद तीन जिलों के लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली थी.

वहीं तीनों के सरेंडर करने के बाद से लगातार उनके गैंग के कई अन्य लोग गिरफ्तार किए जा रहे हैं. बालेश्वर कोड़ा का दामाद बजरंगी कोड़ा अब जाकर पकड़ा गया. वहीं इससे पहले बालेश्वर कोड़ा का निकट संबंधी सुनील कोड़ा गिरफ्तार किया गया था. वह पुलिस व नक्सलियों के बीच पूर्व में हुए एक मुठभेड़ तक में नामजद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें