Lalu Prasad Yadav Health Update: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) की तबीयत बेहद खराब हो गई है. बीती रात रिम्स रांची से दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है, जहां वो सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में भर्ती हैं. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इधर, राजद सुप्रीमो की रिहाई को लेकर अब सोशल मीडिया (Social Media) पर कैंपेन शुरू हो गई है.
उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पिता की रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया था. उन्होंने अपने पिता लालू यादव की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा- ‘जब इंसान ही नही बचेगा तो मंदिर में घंटी कौन बजायेगा, इंसानियत ही नही बचेगा तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा – लालू प्रसाद”.
जब इंसान ही नही बचेगा तो मंदिर में घंटी कौन बजायेगा, इंसानियत ही नही बचेगा तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा – लालू प्रसाद#Release_Lalu_Yadav pic.twitter.com/MqDBCoOqWe
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 23, 2021
इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग लगाया- #Release_Lalu_Yadav. देखते ही देखते ही ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया. आज भी ये हैशटैग टॉप ट्रेंड में है. इससे संबंधित अबतक 180 हजार ट्वीट किया जा चुका है. कई यूजर्स उन्हें रियल हीरो बता रहा है तो कोई हेरिटेड ऑफ बिहार बता रहा है. ट्विटर पर लालू यादव की तस्वीरों औप वीडियोज की भरमार है.
Lalu Yadav saved India from sinking into the politics of hate for decades.
He gave voice to India's backward castes and poor!Lalu Yadav and all political prisoners deserve better. They must be released immediately!#LaluPrasadYadav #Release_Lalu_Yadav
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) January 23, 2021
बता दें कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद रिम्स में भर्ती थे, लेकिन उनकी तबीयत और खराब हो गई . हालात को देख शनिवार एयर एंबुलेंस से दिल्ली से भेजा गया था. साथ में राबड़ी देवी बेटी मिसा भारती, पुत्र तेजस्वी यादव भी दिल्ली गये थे.
लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उनके फेफड़े में पानी भरने की भी बात सामने आ रही है. रिम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव को निमोनिया होने की पुष्टि भी की है. किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है. इधर, पटना सहित बिहार के कई जिलों में उनके समर्थकों ने लालू यादव की सलामती के लिए दुआ-प्रार्थना शुरू कर दी है.
Posted By: Utpal kant