Bihar Politics: लालू यादव सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आज भारत आने वाले हैं. इसकी जानकारी राजद के पूर्व सांसद मो. अशरफ फातमी ने ओसमा जाकारिया के ट्वीट को रिट्वीट करके दी है. अली अशरफ फातमी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आज लालू यादव जी से सिंगापुर में क़रीब तीन घंटे तक मुलाक़ात की. इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी साथ में मौजूद रहीं. इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ओसामा जाकारिया ने लिखा कि दरभंगा के पूर्व सांसद अशरफ फातमी साहब ने सिंगापुर में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात की. इस दौरान पूर्व सांसद ने राज्यसभा सांसद मीसा भारती और लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य भी तस्वीरों में नज़र आईं. खबर है कि आज को लालू यादव दिल्ली लौटेंगे.
लालू के साथ सोशल मीडिया पर डाली तस्वीर
आरजेडी के पूर्व सासंद मो. अली अशरफ फातमी ने सोशल मीडिया पर लालू यादव के साथ फोटो डाला है. इस फोटो लालू यादव को किडनी डोनेट करने वाली उनकी छोटी बेटी भी दिख रही हैं. तस्वीर में लालू प्रसाद और रोहिणी आचार्या दोनों ऑपरेशन के बाद स्वस्थ दिख रहे हैं. हालांकि, लालू यादव के भारत आने की खबर से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार उनके आने को लेकर कयास लगा रहे हैं.
दरभंगा के पूर्व सांसद @Fatmialiashraf साहब ने सिंगापुर में बिहार के पूर्व CM @laluprasadrjd से मुलाक़ात की। इस दौरान पूर्व सांसद ने राज्यसभा सांसद @MisaBharti और लालू यादव की छोटी बेटी @RohiniAcharya2 भी तस्वीरों में नज़र आईं। खबर है कि 10 फ़रवरी को लालू यादव दिल्ली लौटेंगे। pic.twitter.com/nnqTK6SRlE
— Osama Zakaria (@Osama_Zakariaa) February 4, 2023
तेज प्रताप करवा रहे भागवत कथा
बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव के आगमन से पहले अपने पिता के बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर अपने आवास पर भागवत कथा करवा रहे हैं. फिलहाल, लालू के आने से राजद खेमे में खुशी का माहौल था. इसके साथ ही, बिहार की राजनीति में बड़े उलट-फेर होने की संभावना है.