23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के बदले नौकरी घोटाला: तेजस्वी यादव तीसरी बार भी CBI के सामने नहीं हुए पेश, जानिए क्या है वजह…

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में फंसे लालू परिवार के सदस्यों से ईडी व सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है. ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी भी पिछले दिनों की. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी मंगलवार को लगातार तीसरी बार सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए.

Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को तीसरी बार सीबीआइ की पूछताछ में शामिल नहीं हुए.अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार मार्च और 11 मार्च को पेश नहीं होने पर यादव को मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया था. अधिकारियों ने कहा कि तेजस्वी मंगलवार को तीसरे नोटिस पर भी पूछताछ के लिए नहीं आये. सीबीआइ ने हाल में लालू प्रसाद व राबड़ी देवी से दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी.

लालू-राबड़ी व मीसा की पेशी आज

जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के घोटाला मामले में पूर्व रेलमंत्री लालू यादव का परिवार उलझा हुआ है. उनके कई करीबी भी जांच की जद में हैं. जांच एजेंसियों के रडार पर कई चेहरे आए हैं. वहीं इस घोटाला मामले में अब सीबीआई और ईडी ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है. बुधवार को लालू यादव, राबड़ी देवी, व मीसा भारती को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है. इस क्रम में राबड़ी देवी मंगलवार को दिल्ली पहुंचीं. जबकि मीसा भारती व लालू यादव पहले से दिल्ली में ही हैं.

विवादित बंगले के कारण मुश्किलों में घिरे तेजस्वी यादव

बता दें कि तेजस्वी यादव एक विवादित बंगले के कारण मुश्किलों में घिरे हैं. हाल में ही उनके दिल्ली स्थित उस बंगले में ईडी ने छापेमारी भी की थी. वहीं तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी की सेहत का हवाला देकर सीबीआई के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था. बताया गया था कि ईडी की छापेमारी के बाद उनकी गर्भवती पत्नी की सेहत बिगड़ी है. वहीं मंगलवार को वो तीसरी बार भी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए.

Also Read: दिल्ली का बंगला नंबर D-1088: तेजस्वी यादव ED के रडार पर कैसे चढ़े? जानिए इस चार मंजिले बंगले का पूरा विवाद…
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी की कार्रवाई से नाराज

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ईडी की कार्रवाई से नाराज होकर भाजपा को विशेष अंदाज में चिढ़ाया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि शेर की तरह अभी दहाड़ेंगे और फिर दस दिन बाद म्याऊं-म्याऊं करेंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें