22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैंड फॉर जॉब घोटाला: ED में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, तेजस्वी से लंबी पूछताछ, जानें सारण क्यों पहुंची CBI?

Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पूछताछ के लिए मंगलवार को ईडी ने तेजस्वी यादव को बुलाया. करीब 9 बजे रात तक तेजस्वी यादव से पूछताछ की गयी. इधर सारण में सीबीआई एक्टिव हुई है. ईडी ने एक और केस मनी लॉन्ड्रिंग का दर्ज किया है. जानिए पूरी जानकारी..

Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में उलझे लालू यादव के परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. लालू यादव के बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Teajshwi Yadav) मंगलवार को इडी की नयी दिल्ली स्थित दफ्तर में हाजिर हुए. ईडी के अधिकारियों ने नौ घंटे से भी अधिक समय तक तेजस्वी यादव से पूछताछ की.

रात करीब 9 बजे तक पूछताछ की गयी

जमीन के बदले नौकरी मामले से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की गयी थी. रात करीब 9 बजे ईडी दफ्तर से तेजस्वी बाहर निकले और सीधे अपने पिता लालू यादव के पास पहुंचे. उधर बिहार में सीबीआई ने दो अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी बटोरा है.

Also Read: नीतीश कुमार को दिल्ली जाने से पहले किसका फोन आया? लालू से मुलाकात, क्या कांग्रेस से बनेगी बात?
सीबीआई के बाद ईडी ने की पूछताछ

मंगलवार को पहली बार जमीन के बदले नौकरी घोटाले में ईडी ने तेजस्वी यादव से पूछताछ की. इससे पहले सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी. तेजस्वी यादव को सीबीआई की ओर से तब आश्वस्त किया गया था कि उनकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं की जाएगी.

सारण में CBI सक्रिय

मंगलवार को इधर तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ कर रही थी तो उधर मामले की जांच सारण तक जा पहुंची. दो अभ्यर्थियों की जानकारी सीबीआइ जुटा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने डीईओ ऑफिस से एक विद्यालय से जुड़ी फाइल मांगी है. दो अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों से जुड़े मामले की बात सामने आ रही है.

एक अलग केस दर्ज

बता दें कि इडी ने जमीन के बदले नौकरी मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत एक अलग केस दर्ज कर लिया है. सीबीआइ की प्राथमिकी के आधार पर ये मामला दर्ज किया गया है. बताया गया कि इसी ममाले में इडी ने तेजस्वी यादव का बयान दर्ज किया है. बता दें कि इसी मामले में ईडी ने बीते 25 मार्च को पूछताछ के लिए मीसा भारती को भी बुलाया था. उस दिन तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर में पेश हुए थे. मीसा और लालू-राबड़ी को अदालत से जमानत मिला हुआ है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें