11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Land Mutation in Bihar: बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री अब आसान, दाखिल-खारिज कराने का झंझट खत्म, नये नियम के बारे में जानिए, इन्हें ही मिलेगा लाभ

Land Mutation in Bihar, Land Purchase in Bihar, Automatic Land Mutation start, Bihar Me Jamin kharid bikri, Bihar me mutation, Bihar me jamin ki dakhil kharij: होली के बाद बिहार के करोड़ों लोगों को राज्य की नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है. बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री की प्रक्रिया अब पहले से आसान हो गया है. लोगों को जमीन के दाखिल- खारिज के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय नहीं जाना होगा.

Land Mutation in Bihar: होली के बाद बिहार के करोड़ों लोगों को राज्य की नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है. बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री की प्रक्रिया अब पहले से आसान हो गया है. लोगों को जमीन के दाखिल- खारिज ( Bihar me jamin ki dakhil kharij) के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय (Sarkari Office) नहीं जाना होगा. आवेदन भी नहीं करना होगा. एक अप्रैल से मकान, दुकान, फ्लैट जमीन आदि की रजिस्ट्री के साथ ही म्यूटेशन (suo moto online Mutation) की प्रक्रिया ऑटोमैटिक (स्वत:) शुरू हो गयी.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सूरत कुमार (Ram Surat Kumar), अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने गुरुवार को सूमोटो म्यूटेशन ‘ की व्यवस्था को लांच किया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आइटी शाखा, एनआइसी पटना और निबंधन विभाग के प्रयास से लोगों को ये सुविधा मिली है. अब तक लोगों को म्यूटेशन के लिए रजिस्ट्री कराने के बाद डीड की फोटो कॉपी लगाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है.

Land Mutation in Bihar: इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

अभी यह सुविधा सिर्फ उन्हीं क्रेताओं को दी जायेगी जिन्होंने जमाबंदीदार रैयत से जमीन की खरीद की हो . वैसे विक्रेता जिनके नाम पर जमाबंदी कायम नहीं है और उनके नाम से रसीद भी नहीं कटता है उनसे अगर जमीन की खरीद करते हैं तो पहले की तरह ही ऑनलाइन म्यूटेशन की प्रक्रिया के तहत दाखिल- खारिज कराना होगा.

Land Mutation in Bihar: बिहार में भूमि सुधार की दिशा में बड़ी क्रांति

अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विवेक कुमार सिंह का कहना है कि सूमोटो म्यूटेशन भूमि सुधार की दिशा में एक क्रांति होगी. इसमें ‘ फिटो ‘ (फर्स्ट इन, फर्स्ट आउट )की व्यवस्था लागू है. रैयत को पहले दो प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. पहला निबंधन और फिर म्यूटेशन, अब एक ही बार में दोनों काम हो जायेगा . अगर विक्रेता अपने नाम से जमाबंदी करा लेते हैं तो इससे विक्रेता और क्रेता दोनों को सहूलियत होगी. साथ ही जमाबंदी को अपडेट कराने के विभाग के प्रयासों को भी बल मिलेगा.

Land Mutation in Bihar: ऑनलाइन म्यूटेशन की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं

ऑनलाइन म्यूटेशन की समय सीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. पहले की तरह सामान्य मामलों में 35 दिन एवं आपत्ति विवाद में 75 दिन होगा. दस्तावेज अधूरा होने की स्थिति में आवेदक को कागजात प्रस्तुत करने के लिए अलग से ऐसे मैसेज भेजने की शुरुआत भी 26 मार्च से शुरू हो गयी है. .

Land Mutation in Bihar: जमीन रजिस्ट्री के साथ भरना होगा ये फॉर्म

एनआइसी के तकनीकी निदेशक संजय कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए क्रेता और विक्रेता जब रजिस्ट्रार के सामने डीड पेश करेंगे तो सूमोटो म्यूटेशन के लिए फार्म मिल जायेगा. निबंधक के सामने ही उसे भरकर देना होगा. इसके कुछ घंटों बाद (रात तक ) एनआइसी जमीन के डेटा को रजिस्ट्रेशन डिपार्डमेंट के सर्वर से लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आनलाइन सर्वर पर अपलोड कर देगा.

साफ्टवेयर को अपडेट कर ऐसी प्रणाली विकसित की है कि जमीन की रजिस्ट्री होते ही डीड (दस्तावेज) पीडीएफ फॉर्मेट में अंचल अधिकारी के लॉगिन में चला जायेगा. सीओ तुरंत ही म्यूटेशन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. इसकी रजिस्ट्री पहले होगी म्यूटेशन भी उसका पहले हो जायेगा.

Also Read: Bihar News: बिहार में आज से बदल गए कई नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर! जानना है बेहद जरूरी

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें