15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

List of Holidays 2021: नए साल में कितने दिन छुट्टी, कब हैं होली और दिवाली जैसे त्योहार, यहां पढ़िए 2021 का कैलेंडर

List of Holidays 2021: नया वर्ष 2021 आने में अब महज कुछ दिन ही शेष हैं. क्रिसमस को छोड़कर इस वर्ष के सभी त्योहार भी करीब-करीब खत्म हो चुके हैं. अब आने वाले वर्ष यानी 2021 के त्योहारों का इंतजार लोगों को है. लिहाजा राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार समेत सभी विभागों ने अपनी छुट्टियों की सूची जारी कर रही हैं.

List of Holidays 2021: नया वर्ष 2021 आने में अब महज कुछ दिन ही शेष हैं. क्रिसमस को छोड़कर इस वर्ष के सभी त्योहार भी करीब-करीब खत्म हो चुके हैं. अब आने वाले वर्ष यानी 2021 के त्योहारों का इंतजार लोगों को है. आने वाला नया साल उम्मीदों के नए पिटारे के साथ खुशियों के कई पल भी लेकर आ रहा है. इन खुशियों के पल में छुट्टियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. लिहाजा राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार समेत सभी विभागों ने अपनी छुट्टियों की सूची जारी कर रही हैं.

साल 2021 में चार सरकारी छुट्टी ऐसी हैं जो शनिवार या रविवार को पड़ रही है. इससे सरकारी अवकाश का मजा इन 4 दिन नहीं मिल पाएगा. इसमें महावीर जयंती (Mahaveer Jayanti), स्वतंत्रता दिवस ( Independence day), गांधी जयंती (Gandhi jayanti) और क्रिसमस (Christmas day) शामिल है. हालांकि बाकी 13 दिन की सरकारी छुट्टी सोम से शुक्र के बीच में पड़ रही है. वर्ष 2021 में कब-कब अवकाश रहेगा और कब कौन सा त्योहार रहेगा, यहां आप देख सकते हैं.

Also Read: Sunny Leone और Imran Hashmi का नाम एडमिट कार्ड में, रजिस्ट्रार बोले- परीक्षा बोर्ड में जायेगा मामला
जनवरी महीने की छुट्टी

2021 में 26 जनवरी मंगलवार के दिन है. इसका मतलब अगर आप सोमवार की छुट्टी लें तो 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड मना सकते हैं और छुट्टियां प्लान कर सकते हैं. वहीं फरवरी में इस साल एक भी छुट्टी नहीं है.

01. गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी

मार्च महीने की छुट्टी

मार्च में 2 छुट्टियां होंगी. 11 मार्च महाशिवरात्रि और 28 मार्च को रविवार के दिन होली पड़ने वाली है.

02. होली – 29 मार्च

Also Read: IRCTC Indian Railway: कोहरे के कारण 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द , जानिए कौन-कौन से ट्रेन कैंसिल, संपूर्ण क्रांति- हावड़ा जनशताब्दी समेत 16 ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी
अप्रैल महीने की छुट्टी

03. गुड फ्राइडे- 2 अप्रैल

04. अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को

05. राम नवमी – 21 अप्रैल

06. महावीर जयंती – 25 अप्रैल

मई महीने की छुट्टी

6. ईद-उल-फितर जुहा (बकरीद) – 14 मई

7. बुद्ध पूर्णिमा – 26 मई

जुलाई महीने की छु्ट्टी

8. ईद-उल जुहा (बकरीद) – 21 जुलाई

अगस्त महीने की छुट्टी

9. स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त (रविवार)

10. मुहर्रम – 19 अगस्त (( (गुरुवार))

11. जन्माष्टमी – 30 अगस्त (सोमवार)

अक्टूबर महीने की छुट्टी

12. महात्मा गांधी जयंती – 2 अक्टूबर

13. दशहरा – 15 अक्टूबर

14. ईद-ए-मिलाद ) – 19 अक्टूबर (मंगलवार )

15. महर्षि बाल्मीकि जयंती – 20 अक्टूबर( बुधवार )

नवंबर महीने की छुट्टी

16. दिवाली – 4 नवंबर (गुरुवार )

17. गुरु नानक जयंती- 19 नवंबर

दिसंबर महीने की छुट्टी

18. क्रिसमस – 25 दिसंबर (शनिवार)

Also Read: बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए लागू होगा सख्त नियम, अभी से डाल लें ये आदत नहीं तो कटेगा चालान

posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें