बिहार में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए नीतीश सरकार ने 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है. सीएम नीतीश ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी दी है. बिहार में अब एक जून तक पाबंदी बरकरार रहेगी. वहीं अब से कुछ देर बाद मुख्य सचिव की ओर से नई गाइडलाइंस जारी की जाएगी.
सरकार की ओर से लॉकडाउन बढ़ाए जाने के फैसले पर बिहार को लोगों ने सीएम के फेसबुक अकाउंट पर गुस्सा जाहिर किया है. लोगों ने फेसबुक पोस्ट लिखकर नीतीश कुमार से लगातार बढ़ाए जा रहे लॉकडाउन पर नाराजगी भी व्यक्त की है. बता दें कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद सीएम ने लॉकडाउन का ऐलान किया है.
लोगों ने कही ये बात- मुख्यमंत्री के फेसबुक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कमलेश यादव ने लिखा, ‘नीतीश जी बिहार में लॉकडाउन लगाकर प्राइवेट टीचरों को मरने के लिए छोड़ दिया है क्या? कुछ तो इन टीचरों के लिए लॉकडाउन में प्लान बनाइए, जिससे इनके बच्चों का भरण पोषण सही से हो.’ वहीं एक अन्य यूजर रवि चंद्रकांत ने लिखा कि सर मीडियम फैमिली क्या करेगी? ईएमआई, बिल और रेंट कहां से भरेगी. कुछ राहत दीजिए सर.
श्रीमन नामक यूजर ने लिखा कि शादी का समय है, कुछ दुकानदारों ने जो मांग रखी थी, उसपर भी मुख्यमंत्री जी विचार करिए, जबकि कुमार अजित नामक यूजर ने लंबा पोस्ट लिखकर सीएम लॉकडाउन के फैसले का विरोध जताया है. अजित ने लिखा, ‘लॉकडाउन बढ़ा देंगे, लेकिन बिहार में हेल्थ सिस्टम नहीं सुधारेंगे. सर, अगले एक साल के लिए राज्य में लॉकडाउन लगा दीजिए. इससे एक भी कोरोना सामने नहीं आएगा. अच्छा ऑप्शन है इसपर सोचिएगा. हालांकि इस दौरान कोरोना के साथ साथ दिहाड़ी लोग भी गायब हो जाएंगे.’
कोरोना के 4000 नए केस– बिहार में कोरोनावायरस के 4000 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के नये केस लगातार कम होते जा रहे हैं. बिहार में 5 मई को लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसके बाद 15 मई को इसे दोबारा बढ़ाया गया था. बिहार लॉकडाउन बढ़ाने पर लोगों ने फेसबुक नाराजगी जाहिर किया तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted By : Avinish Kumar Mishra