Love jihad Case: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के सेमरा गांव के एक युवक ने एक युवती को धर्म परिवर्तन (Religion change) कराकर निकाह करने के बाद दो वर्षों तक दुबई में रखने के बाद छोड़ देने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती अब युवक के दरवाजे पर आकर मंगलवार ( 9 मई) से इंसाफ के लिए धरने पर बैठ गयी. जिसका ग्रामीणों का भी पुरजोर समर्थन मिल रहा है, लेकिन युवक उसे अपनाने को तैयार नहीं है. पीड़िता प्रीति यूपी के बुलंदशहर पतासु की रहने वाली है. जबकि युवक पीपराकोठी प्रखंड व तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी परवेज रजा का पुत्र तालिका रजा है.
युवती ने बताया कि वह पढ़ाई के सिलसिले में नोएडा शरफा बार सेक्टर 73 में रहती थी. दोनों साथ पढ़ते थे. इसी क्रम में युवक से अपनापन बढ़ गया. बाद में वर्ष 2018 में एक प्राइवेट नौकरी करने युवक दुबई चला गया और मुझे भी आने के लिए दबाव दिया. बाद में मैं भी पासपोर्ट बनवाकर उसके पास दुबई चली गयी और एक ब्यूटी पार्लर में काम भी करने लगी.
युवती का आरोप है कि युवक के दबाव में आकर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह भी हुआ. निकाह के बाद पति-पत्नी की तरह हम दोनों वहा रहने लगे. इधर तबीयत बिगड़ने के कारण इलाज के लिए मैं कुछ दिन के लिए नोएडा आयी और जब वापस दुबई गयी, तो हमलोग जिस किराये के मकान में रहते थे उस मकान का ताला बाहर से बंद था.
Also Read: लालू यादव की बहू अब तेज प्रताप यादव को लौटाएंगी पैसे, ऐश्वर्या राय को हाईकोर्ट जाना पड़ा महंगा
युवती ने कहा कि जब ताला तोड़कर देखी तो सारे सामान, जेवर व पांच लाख रुपये भी गायब थे. युवक का मोबाइल भी बंद मिला. अगल बगल के लोग भी बताए कि वह इंडिया चला गया है. बाद में व्हाट्सएप पर वह मुझे जान से मारने की धमकी दी और रिश्ते को छोड़ने की बात कही.
प्रीति हारकर सेमरा पहुंच गयी और ग्रामीणों सहित स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए धरना पर बैठ गयी. बताया जाता है कि इधर मो तालिक दूसरी भी शादी कर चुका है. युवक के परिवार वाले अंदर से घर का दरवाजा बंद कर भीतर ही हैं. वहीं प्रीति के साथ हुए अन्याय को गांव वाले द्वारा विरोध किया जा रहा है.