28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: ‘पता नहीं था वो मुस्लिम है, शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता है’ सिपाही हत्याकांड का लेटर वायरल

कटिहार में महिला सिपाही प्रभा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्रभा को मो.हसन नाम के लड़के ने अपनी पहचान छिपाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. पोल खुली तो ब्लैकमेल करने लगा. प्रभा ने पुलिस से मदद मांगी थी उसका लेटर वायरल हुआ है.

Bihar News: कटिहार में महिला सिपाही प्रभा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्रभा को एक लड़के ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. मो.हसन नाम के लड़के ने प्रभा को अपनी पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया. जब प्रभा को उसकी असलियत मालूम हुई तो दूरी बना ली. लेकिन अब ब्लैकमेल करने का खेल शुरू हो चुका था. प्रभा का अपहरण करने की कोशिश, गलत काम करने का दबाव… और फिर हत्या.. अब प्रभा का वो लेटर वायरल हो रहा है जिसमें वो पुलिस से मदद मांगती रही लेकिन पुलिस ने अनदेखी की और अंतत: प्रभा की हत्या कर दी गयी. आप भी पढ़ें वो वायरल लेटर…

सेवा में श्रीमान

महिला थानाध्यक्ष, एससीएसटी थानाध्यक्ष

महाशय,

सविनय निवेदन पूर्वक है कि में म0सि0-1034 प्रभा भारती पिता मनोज कुमार साकिन फरीदपुर हरिजन टोला पोस्ट जमालपुर, थाना जमालपुर, जिला मुंगेर, वर्तमान पुलिस केन्द्र कटिहार में पदस्थापित हूं. मैं श्रीमान से कहना चाहती हूं कि मैं कोढ़ा थाना में प्रशिक्षु महिला सिपाही के रूप में प्रतिनियुक्त थी. तो उसी दौरान मो.हसन अरसद पिता मो. हसन सईद साकिन मोरसंडा थाना फलका जिला कटिहार कोढ़ा थाना पर किसी काम से आये हुए थे. मैं उस समय कोढ़ा थाना में ड्यूटी में थी.

कोढ़ा थाना में गाड़ी पकड़ने की बात कहते हुए बड़ा बाबू से मिलने की बात कहते हुए मुझसे मोबाइल नंबर की मांग की. मैं उसको मोबाइल नंबर नहीं दे रही थी. जिस समय हसन अरसद बोला कि मुझे कोढ़ा थाना के बड़ा बाबू से मिलना है, इसलिए मोबाइल नंबर मांग रहे हैं. आपके मोबाइल पर फोन कर पूछ लेंगे कि बड़ा बाबू थाना पर है या नहीं है. मैं प्रशिक्षु सिपाही रहने के कारण मैं हसन अरसद को अपना मोबाइल नंबर 7992464974 दे दिया. विभिन्न तरह का बहाना बनाते हुए मेरा मोबाइल नंबर अरसद ले लिया. उसके बाद मो. हसन मुझे फोन करने लगा.

वे अपने आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर मुझे बात करने लगा. मैं भी सोची कि हो सकता है ये इंजीनियर है, अच्छे इंसान है. में उनसे बात करने लगी. मुझे अज्ञानता समझकर हसन शादी शुदा रहने के बावजूद भी मुझे शादी नहीं होने की बात कहते हुए बात करने लगा. बात करते-करते वह अपने प्रेम जाल में मुझे फंसा लिया.

Also Read: बिहार विधानसभा में गूंजेगा लव जिहाद का मुद्दा! कटिहार में महिला पुलिस जवान की हत्या को लेकर हमलावर रहेगी BJP

इसी बीच में प्रशिक्षण करने के लिए बीएमपी-07 कटिहार आ गयी. मैं बात करना मो. हसन से छोड़ दिया और मुझे पता चला कि वह मुस्लिम है. मुझे बोल कर बात करता था.वह कोई इंजीनियर नहीं था. वह चोरी, शराब का धंधा व अन्य गलत काम में शामिल है. मुझ जैसे भोली भाली लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लेकमेल करता है. मैं श्रीमान से कहना चाहती हुं कि मैं हसन अरसद से बात नहीं करने लगी थी तो वह लड़का किसी अलग लड़की नाम श्रेया से फेसबुक आईडी नंबर https://www.facebook.com/profile.phphd 100086505615886 बनाकर किसी लड़की का अश्लील फोटो लेकर मेरा चेहरा लगाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिये दवाब बनाने व मुझे ब्लेकमेल करने लगा.

Undefined
Bihar: 'पता नहीं था वो मुस्लिम है, शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता है' सिपाही हत्याकांड का लेटर वायरल 3

मैं मो.हसन अरसद के उक्त कारनामा से काफी डर गयी. क्योंकि वो लड़का मेरे परिवार व मेरे रिश्तेदार तथा दोस्त लोगों के मोबाइल पर गलत मैसेज व गलत वीडियो बनाकर डालने लगा. परिवार वालो को भी मुझपर गलत आरोप लगाते हुए गंदी-गंदी गाली देता है. मना करने पर जान से मार देने का धमकी देता है. यहां तक जब में ड्यूटी जाती हूं तो मो. हसन अरसद उम्र 27 पिता मो. हसन सईद साकिन मोरसंडा थाना फलका जिला कटिहार अपने दोस्त सज्जाद उर्फ रॉकी उम्र 25 वर्ष पिता नामालुम साकिन मोरखंडा, . मोनू उम्र 29 वर्ष पिता नामालुम साकिन मोरसंडा, दानिश उम्र 28 वर्ष पिता नामालुम साकिन मोरसंडा, मो० अब्दुल कादिर उम्र 24 वर्ष पिता अंकित नहीं है, साकिन मोरसंडा व 3-4 लड़का के साथ मिलकर पीछा करने लगा और जाति सूचक नाम लेकर गाली-गलौज करने लगा. यहां तक कई बार मुझे अपहरण करने का प्रयास किया गया है. मुझे अब डर लगने लगा कि मेरे साथ उपरोक्त लोगों द्वारा कोई अप्रिय घटना कर सकता है.

Undefined
Bihar: 'पता नहीं था वो मुस्लिम है, शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता है' सिपाही हत्याकांड का लेटर वायरल 4

मैं श्रीमान से कहना चाहती हुं कि मेरा जी. मेल. आई.डी. Prabhabharti115@gmail.com, Bhartiprabha1997@gmail.com व मेरा बंद पड़ा फेसबुक आई.डी. Shwri singh हेक कर उसमें मेरा पुराना पर्सनल फोटो जिसे एडिट कर मुझे बदनाम किया जा रहा है. जिससे मैं काफी मानसिक रूप से परेशान रह रही हूं. ऐसा लगने लगा है कि में आत्महत्या कर लूं. चूंकि उक्त घटना के संबंध में मैं महिला थाना व पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस कार्यालय कटिहार से मिलकर आवेदन दी हूं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ है. जिससे उपरोक्त लोगो का काफी मन बढ़ गया है और कहने लगा है कि देखा मेरा पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

मुझे अब इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या करने का मजबूर हो जाउंगी. मैं श्रीमान से कहना चाहती हूं कि मो० हसन अरसद मुझे करीब 200 (मोबाइल) नम्बर से फोन कर जान से मारने की धमकी देता है और गंदी-गंदी गाली देता है. अब तक कहने लगा है कि तुम्हारे उपर एसिड फेंककर चेहरा बर्बाद कर दुंगा. सभी मोबाइल नंबर का स्क्रीन शॉट साथ संलग्न मेरे साथ मो हसन अरशद कई बार रास्ता से चार चक्का वाहन से अपहरण कर जबरदस्ती गलत करने का प्रयास किया है. मैं किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी हूं.

मैंने कई बार आवेदन दी है, लेकिन मुझे कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है. मेरे द्वारा मोबाइल नंबर बदल दिया गया है. उसके बाद भी पता नही किससे मोबाइल नंबर ले लिया और मुझे ढेर सारे मोबाइल नंबर से फोन कर गंदी-गंदी मैसेज व मेरा फोटो एडिट कर गलत वीडियो बनाकर डालते रहता है. मेरे दोस्तों एवं परिवार वालों को भेजते रहता है. अभी कटिहार शहर में मैं ड्यूटी जाती हूं तो हसन अन्य अपने दोस्तों क साथ पीछा करके गाली-गलौज व जान से मार देने का धमकी देते रहता है. एसिड फेंक देने का भी धमकी देता है.

अत: श्री मान से नम्र निवदेन है कि उपरोक्त बातों का ध्यान आकृष्ट करते हुए उपरोक्त लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा की जाये.

आपकी विश्वासी

महिला सिपाही प्रभा भारती 1034

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें