Congress President Election : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को बिहार आएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक विजय शंकर दूबे ने इसकी पुष्टि की है. खगड़े अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने यहां आएंगे और समर्थन मांगेंगे. बिहार आगमन पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके स्वागत की तैयारी है.
विधायक विजय शंकर दूबे ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को जगजीवन राम के बाद अनुसूचित जाति वर्ग से कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनने का अवसर मिलना तय है. उन्होंने कहा कि बिहार से श्री खड़गे को अधिकतम मत प्राप्त होगा और 11 अक्टूबर को उनके बिहार आगमन पर मतदाता, डेलिगेट व विधायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उनका स्वागत करेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव प्रभारी व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सोमवार को पटना आ रहे हैं. पटना आकर वे मतदाताओं से मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में जनसंपर्क करेंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव में खड़े हैं और वे भी 11 अक्टूबर को पटना के कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 11 बजे प्रदेश प्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे.
Also Read: बिहार के नौ जिलों के भूजल में मिला यूरेनियम, बच्चों और महिलाओं को कैंसर होने का खतरा बढ़ा
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मलिकार्जुन खड़गे ने नामांकन दाखिल कर लिया है. उनके प्रस्तावकों में बिहार के भी 9 नेता शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा सहित बिहार से नौ नेता उनके प्रस्तावक बने हैं. जिनमें कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी शामिल रहे. अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस नेता शशि थरुर ने भी नामांकन किया है. आगामी 18 अक्टूबर को इसके लिए वोटिंग की जाएगी. कांग्रेस में अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर काफी उथल-पुथल मचा रहा. राजस्थान में सियासी भूचाल भी आया जिसे जल्द ही शांत कर लिया गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan