11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सफाई के दौरान बहन को राख के ढेर में दिखा भाई का शव, आग लगी तो सामान निकालने घर में घुसा था युवक

Bihar News: कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के एक गांव में भीषण आग लगी. इस दौरान एक युवक आग की चपेट में तब पड़ गया जब जल रहे सामान को बचाने वो घर में घुस गया. वो फिर बाहर नहीं निकल सका. अब उसका जला हुआ शव मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया.

Bihar News: कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के पार दियारा पंचायत के वार्ड संख्या 11 भादू टोला गांव में बीते दिनों भीषण अगलगी की घटना घटी थी. शनिवार देर रात लगी इस आग में करीब 15 परिवारों का घर जलकर राख हो गया था. इस दौरान उत्तम मंडल के घर में भी आग लगी थी. घटना के बाद से उत्तम मंडल गायब हो गया था. लेकिन अब अचानक उसका शव घर के अंदर ही जब मिला तो कोहराम मच गया.

उत्तम मंडल घटना के बाद से लापता था

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात करीब 12:30 बजे उत्तम मंडल के घर में अचानक आग लग गयी थी. आग की लपटें देखकर स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इस अगलगी की घटना में 15 परिवारों का घर जलकर राख हो गया था. अगलगी की घटना के बाद उत्तम मंडल घर पर नहीं मिला था. रविवार को कई स्थानों पर कई घरों में रखे पटसन जल रहे थे. आग धधक रहा था. स्थानीय ग्रामीण दिनभर आग बुझाने में जुटे रहे. साथ ही उत्तम मंडल का भी खोजबीन किया जा रहा था. लेकिन उत्तम मंडल का कहीं अता पता नहीं चल पा रहा था.

मां ने बताया, कैसे खो गया बेटा..

बताया गया कि उत्तम मंडल की पत्नी करीब चार रोज पहले अपने मायके चली गयी थी. घटना की जानकारी देते हुए मृतक उत्तम मंडल की मां आलोका देवी ने बताया की मेरा 42 वर्षीय बेटा उत्तम मंडल आग लगने के दौरान घर से सामान निकालने का प्रयास कर रहा था. आग जब काफी विकराल हो गया तो मेरा बेटा कहीं नहीं दिख रहा था. रविवार को गांव में कई जगह आग से धुआं उठ रहा था. जिसे ग्रामीणों द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. उत्तम मंडल के घर में रखे पटसन एवं अन्य समान रविवार को पूरे दिन जल रहा था. सोमवार को भी उसके घर से धुआं निकल रहा था.

Also Read: Bihar: शादी के तीसरे दिन ही ससुराल में फंदे से लटकी मिली दुल्हन, आत्महत्या या हत्या? सुलझेगी गुत्थी
राख हटाने के क्रम में उत्तम मंडल का शव दिखा

मृतक उत्तम मंडल की बहन उसका घर का सफाई करने एवं राख हटाने के लिए आयी हुई थी. इस दौरान घर में बिखरे जले हुए सामान और राख हटाने के क्रम में उत्तम मंडल का जला हुआ शव पाया गया. उत्तम मंडल का शव मिलने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

परिजनों में मचा कोहराम

बताया गया कि मृतक उत्तम मंडल का एक 13 वर्षीय बेटी, एक 10 वर्षीय, एक 7 वर्षीय, दो वर्षीय पुत्र है. घटना को लेकर मृतक उत्तम मंडल की पत्नी गायत्री देवी की रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. बूढ़ी मां आलोका देवी का बुरा हाल था.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना में पदस्थापित एसआइ फैयाज खान एवं एएसआइ गयानंद राय मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें