Bihar Crime News: वैशाली जिले के नवसृजित काजीपुर थाने की दौलतपुर चांदी पंचायत के वार्ड नंबर एक में नशे की हालत में पति ने मंगलवार की रात पत्नी व दो नाबालिग बेटियों की गड़ासे से काट कर मार डाला. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात नशे की हालत में पति ने सोयी अवस्था में पत्नी 40 वर्षीया आशा देवी और दो पुत्री 12 वर्षीया कशिश एवं 10 वर्षीया नंदनी को गड़ासे से काट कर हत्या कर दी. बुधवार की सुबह लोन की राशि लेने पहुंचे स्वयं सहायता समूह के एजेंट ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से उसकी झोंपड़ी का दरवाजा खुलवाया, तो अंदर खून से लथपथ मां-बेटी के शव पड़े थे. उसी जगह लालो सिंह भी बेहोश पड़ा हुआ था. इसकी सूचना मिलते काजीपुर थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित पति लालो सिंह उर्फ लालबाबू सिंह को बेहोशी की हालत में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मौके पर से हत्या में उपयोग किये गये गड़ासे को जब्त किया गया. पुलिस कस्टडी में आराेपित पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को बुलाया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई नमूने को जांच के लिए जमा किये. पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. लालो सिंह बहन के गांव में सरकारी जमीन पर झोंपड़ी बनाकर रहता है. वह मूलरूप से वैशाली थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वह पश्चिम बंगाल में वाहन चालक का काम करता था. इधर, कुछ दिनों से वह घर पर ही रहता था.
ग्रामीणों ने बताया कि वह नशे का आदी था. नशे की वजह से अक्सर उसका पत्नी से विवाद होता रहता था. सूचना है कि लालो सिंह की पत्नी ने एसएचजी से लोन भी ले रखा था. इधर, सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि चांदी गांव में मां व दो बेटियों की धारदार हथियार से हत्या की गयी है. आरोपित पति को बेहोशी की हालत में गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपित से पूछताछ के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे, जानिए और कौन नेता हैं रेस में..
काजीपुर थाना क्षेत्र की दौलतपुर चांदी गांव में गरीबी व नशे की लत की वजह से एक हंसता-खेलता परिवार पल भर में बिखर गया. नशे की हालत में अपनी पत्नी व दो नाबालिग बेटियों की हत्या की घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं. पुलिस ने आरोपित पति लालो सिंह उर्फ लालबाबू सिंह को बेहोशी की हालत में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पुलिस ने जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया, उसके कपड़े व शरीर पर खून का कोई धब्बा नहीं मिला. मिली जानकारी के अनुसार नशे की लत की वजह से उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता था. इसी विवाद में मंगलवार की रात नशे की हालत में उसने अपनी पत्नी वे बेटी की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद नशे की वजह से पति भी बेहोश होकर घर में ही सो गया. बुधवार की सुबह पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में ही गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि आरोपित की पत्नी ने महिला स्वयं सहायता समूह से लोन भी ले रखा था. लोन की राशि की वसूली के लिए अक्सर समूह के एजेंट उसके यहां आते थे. बुधवार की सुबह राशि की वसूली के लिए आये एजेंट ने जब आसपास के ग्रामीणों की मदद से उसकी झोंपड़ी का दरवाजा खुलवाया, तब जाकर लोगों को घटना की जानकारी मिली.
ग्रामीणों के अनुसार लालो सिंह मूलरूप से वैशाली का रहने वाला है. उसकी बहन की शादी यहां हुई थी. वह यहां पर सरकारी जमीन पर झोंपड़ी बनाकर रहता था. बताया जाता है कि वह पहले पश्चिम बंगाल में वाहन चलाता था. उसके बाद यहां भी चालक का काम करता था. इधर कुछ दिनों से वह घर पर रहता था. उसकी छवि भी अच्छी नहीं थी. मंगलवार की रात उसने घर पर तीन-चार लोगों के साथ बैठकर खाया-पीया भी था. उसके घर से गड़ासा व देसी शराब की खाली पैकेट भी बरामद की गयी है. इस घटना के बाद गांव में कई तरह की चर्चा है. वहीं पंचायत के मुखिया सोहन राय ने बताया कि घटनास्थल के आसपास नशेरियों का जमावड़ा लगता है. कई बार इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
ग्रामीणों के अनुसार आशा देवी ने लालो सिंह से दूसरी शादी की थी. उसे पहले से एक पुत्री थी, जिसकी शादी हो चुकी है. लालो सिंह से शादी के बाद उसने दो बच्चियों को जन्म दिया. बताया जाता है कि गंड़ासे से काट कर पत्नी व दो पुत्री की हत्या की घटना के दौरान ग्रामीणों को किसी के भी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई नहीं दी. इस घटना के बाद गांव में चर्चा का बाजार गर्म है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.