17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मणिपुर में धनबल से तोड़े गये जदयू विधायक…’ ललन सिंह का आरोप, 2023 के लिए कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी…

Manipur JDU MLA Join BJP: मणिपुर में जदयू के पांच विधायकों को भाजपा ने अपने खेमे में शामिल कर लिया तो ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है. पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

Manipur JDU MLA Join BJP: मणिपुर में भाजपा ने बड़ा खेल करते हुए जदयू के छह विधायकों में पांच विधायकों को अपने खेमे में शामिल करा लिया. भाजपा एक तरफ जहां अपनी पीठ थपथपाने में लगी है वहीं दूसरी ओर जदयू ने बीजेपी पर हमले शुरू कर दिये हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर हमला बोला है.

भाजपा ने मणिपुर में जदयू के पांच विधायकों को तोड़ा

जदयू ने इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी. वहीं शुक्रवार को भाजपा ने मणिपुर में जदयू के छह विधायकों में पांच विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया. भाजपा इसे अपनी जीत के रुप में दिखा रही है वहीं बिहार में भाजपा के नेता इसे एकतरह से बदला की तरह पेश करते दिख रहे हैं. उधर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

ललन सिंह का पीएम मोदी पर निशाना, धनबल का आरोप

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, ललन सिंह ने मणिपुर में विधायक टूट मामले को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो भी हुआ वो धनबल के कारण हुआ है. भाजपा ने पैसे के दम पर जदयू के विधायकों को तोड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी दल एकसाथ अगर आते हैं तो प्रधानमंत्री इसे भ्रष्टाचार कहते हैं.


Also Read: NDA में एकसाथ रहकर भी BJP ने अरुणाचल में JDU के तोड़ दिये थे सारे विधायक, मणिपुर में भी मिलते-जुलते हालात
2023 में राष्ट्रीय पार्टी बनेगी जदयू- ललन सिंह

ललन सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें जो करना है वो करें लेकिन ये तय है कि जदयू अगले साल 2023 में राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है. बता दें कि मणिपुर मामले पर जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा अभी और हमले तेज करेगी लेकिन जदयू इसके लिए तैयार है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें