26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेशः हॉस्टल में ब्लैक ऑउट.. बाहर गोलियों की आवाज.. मणिपुर से लौटे स्टूडेंट्स ने बताई आपबीती

मध्यप्रदेश के सभी 24 स्टूडेंट्स को मणिपुर के इम्फाल से बुधवार की रात विमान से सुरक्षित इंदौर ले आया गया है. ये छात्र मणिपुर में हो रहे हिंसा बीच फंसे हुए थे. ये सभी 24 स्टूडेंट्स घर वापसी कर के काफी खुश हैं ,साथ ही इनके परिजनों ने भी अपने बच्चों के सही सलामत वापसी पर राहत की सांसें ली है.

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के सभी 24 स्टूडेंट्स को मणिपुर के इम्फाल से बुधवार की रात विमान से सुरक्षित इंदौर ले आया गया है. ये छात्र मणिपुर में हो रहे हिंसा (Manipur Violence News) बीच फंसे हुए थे. सभी 24 स्टूडेंट्स घर वापसी कर के काफी खुश हैं, साथ ही इनके परिजनों ने भी अपने बच्चों के सही सलामत वापसी पर राहत की सांसें ली है. मणिपुर से आये सभी विद्यार्थियों में कोई एनआईटी, ट्रिपल आईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. अपने राज्य में वापस आकर सभी विद्यार्थियों नें अपनी-अपनी आपबीती बताई. ये सभी लोग मणिपुर में हो रहे हिंसा और वहां की बिगड़ी स्थिति के कारण तमाम परेशानियों से जुझ रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, मणिपुर हिंसा से बाहर के बिगड़े हालात की वजह से अपने-अपने हॉस्टल में सभी कैद थे और इसके साथ उन्हें ब्लैक आउट करके रहने की निर्देश दिया गया था, जिससे उन्हें लाइट के बगैर रहना पड़ रहा था.आपको बता दें कि इंदौर की एक डॉक्टर गीतांजलि कुंटे अपने बेटे के वापस आने पर बताया कि उनका बेटा मणिपुर नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है और वहां से चार या पांच मई बेटे ने बताया था कि कैंपस में हॉस्टल के पीछे एक लेक है, जिसको पीछे फायरिंग हो रही थी. वहां के लोग इस दहशत से घबराए हुए थे. लेकिन,सरकार द्वारा सभी के सकुशल वापसी से पूरे सूबे में खुशी है.

आपको बता दें कि इस वापसी पर हर 24 स्टूडेंट्स की अपनी अलग दाशतां है. इन लोगों ने बताया कि लगभग सभी अपने कमरे में बंद थे साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद थी ,इस बीच कोई कई दिनों से भूखा था तो कोई 3-4 रातों से सोया नहीं था .इस तरह की तमाम समस्याओं के बीच इन बच्चे ने वहां किसी तरह अपना वक्त काटा. लेकिन,केन्द्र और राज्य सरकार की गंभीरता और आश्वासन से लोगों को पूरी उम्मीद थी कि उनके बच्चे सही सलामत वापस घर आ जाएंगे.इसका परिणाम भी आज हम देख सकते है कि सभी अपने घर सकुशल वापसी कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें