19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष कश्यप के लिए मोर्चा खोलने वाला नागेश गिरफ्तार, जानिए दोस्त ही कैसे बना था विरोधी, और अब…

मनीष कश्यप के लिए मोर्चा खोलने वाले नागेश को इओयू ने गिरफ्तार कर लिया है. मनीष कश्यप के साथ पूर्व में जेल जा चुके नागेश के रिश्ते बीच में मनीष से खराब हुए. लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद अब नागेश ने मोर्चा खोल दिया था.

Manish Kashyap News: तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ कथित मारपीट व हिंसा मामले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई(EOU) ने मनीष कश्यप को 24 घंटे के रिमांड पर लिया और पूछताछ की. इस दौरान कई सवालों के जवाब यूट्यूबर मनीष कश्यप से लिए गए. वहीं पूछताछ के बाद इओयू ने मनीष कश्यप के सहयोगी रहे नागेश को भी गिरफ्तार कर लिया. नागेश वहीं शख्स है जो मनीष कश्यप के उस वीडियो में उसे दिलाशा देता दिख रहा है जब मनीष के सरेंडर करने के बाद पुलिस अपने साथ लेकर जा रही थी और वो भावुक हो गया था.

नागेश वही शख्स है जो…

मनीष कश्यप के बाद अब नागेश की गिरफ्तारी हुई है. नागेश वही शख्स है जो उस वायरल वीडियो में मनीष का हाथ पकड़कर उसे दिलाशा दे रहा है जब पुलिस मनीष को ले जा रही है और अंत में मनीष भावुक हो बैठता है. उसकी आंखों में आंसू दिखते हैं और वो तस्वीर व वीडियो वायरल होता है. नागेश उस वीडियो में पुलिसकर्मियों से अनुरोध कर रहा होता है कि मनीष के भोजन-पानी का ख्याल रखा जाए.

Undefined
मनीष कश्यप के लिए मोर्चा खोलने वाला नागेश गिरफ्तार, जानिए दोस्त ही कैसे बना था विरोधी, और अब... 4
Also Read: मनीष कश्यप से पूछताछ के आधार पर छापेमारी, सहयोगी नागेश कश्यप गिरफ्तार, रिमांड बढ़ाने कोर्ट जायेगी EOU मनीष कश्यप और नागेश का रिश्ता

मनीष कश्यप और नागेश का बहुत पुराना रिश्ता रहा है. नागेश सम्राट नाम से फेसबुक आइडी पर वह लगातार अब मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद मोर्चा खोले देखा जा रहा था. नागेश मनीष कश्यप को भरोसा दिलाता रहा कि बाहर से वो उसकी लड़ाई लड़ता रहेगा. मनीष और नागेश की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं दोनों के बीच रिश्तों में प्रेम और फिर आई कड़वाहट भी सोशल मीडिया पर दिखती रही है.

Undefined
मनीष कश्यप के लिए मोर्चा खोलने वाला नागेश गिरफ्तार, जानिए दोस्त ही कैसे बना था विरोधी, और अब... 5
मनीष और नागेश के रिश्ते बिगड़े..

पिछले कुछ समय से मनीष और नागेश के रिश्ते बिगड़ गए थे. लेकिन जब मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ी तो नागेश खुलकर उसके समर्थन में आगे आ गया. नागेश ने इसी महीने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जताई थी और मनीष पर ताबड़तोड़ आरोपों के साथ हमला बोला था. नागेश ने लिखा कि मनीष पहले अपने मन का मैल साफ करो. वो दिन याद करो जब तुम्हारे कारण ही जीवन का पहला FIR मेरे ऊपर हुआ था. मैनें तुम्हारा साथ दिया था और कोर्ट से बेल कराया था.

Undefined
मनीष कश्यप के लिए मोर्चा खोलने वाला नागेश गिरफ्तार, जानिए दोस्त ही कैसे बना था विरोधी, और अब... 6
मनीष कश्यप के लिए मोर्चा खाेला..

मनीष कश्यप के गिरफ्तार होने के बाद से सक्रिय तरह से मोर्चा खोलने वाला नागेश लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो करता रहा. नागेश फेसबुक लाइव करके बता रहा था कि वो किस तरह गिरफ्तारी के बाद मनीष से किसी तरह मिल सका और हाथ बढ़ाकर मनीष को दिलासा दिलाया और दोनों भावुक हुए. वहीं अब इओयू नागेश से भी फर्जी वीडियो मामले में पूछताछ करेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें