14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष कश्यप से कैसा बर्ताव कर रही पुलिस? तमिलनाडु रवाना होने से पहले कैमरे के सामने दिया बयान..

तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर तमिलनाडु पुलिस चेन्नई के लिए रवाना हुई. पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने गिरफ्तारी के बाद पहली बार बयान दिया. मनीष कश्यप ने पुलिस के द्वारा किए गए बर्ताव को लेकर जानें क्या कहा...

तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार किए गए सच तक यूट्यूब चैनल के संचालक यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गिरफ्तारी के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने बयान दिया है. मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर गयी है. मदुरई कोर्ट में मनीष कश्यप की पेशी 31 मार्च को होगी. वहीं पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस व तमिलनाडु पुलिस के बर्ताव को लेकर बयान दिया.

तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को लेकर गयी

बुधवार को जब तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को लेकर चेन्नई के लिए रवाना हुई तो पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी. मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा है. बिहार पुलिस ने उनके साथ कोई गलत बर्ताव नहीं किया. तमिलाडु पुलिस के लिए भी मनीष कश्यप ने कहा कि मेरे साथ कोई गलत व्यवहार नहीं कर रही है. जबकि बिहार के नेताओं के प्रति मनीष ने नाराजगी जाहिर की.

Also Read: मनीष कश्यप के तेवर गरम: तमिलनाडु रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर दिया बयान, जानिए किसपर बोला हमला…
बिहार और तमिलनाडु पुलिस पर बोले मनीष

मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे बिहार और तमिलनाडु पुलिस पर भरोसा है लेकिन बिहार के नेताओं पर मुझे बिल्कुल भरोसा नहीं है. कहा कि बिहार के नेताओं ने ही बिहार को बर्बाद किया है. हमने कोई गलत वीडियो नहीं प्रसारित किया है. मेरा सारा वीडियो यूट्यूब पर है जाकर देख सकते हैं.

वीडियो के बारे में दी सफाई

मनीष ने कहा कि मैनें ये बोला कि बिहार के मजदूरों को दिक्कत होती है और ये सबको पता है. मनीष कश्यप के तेवर गरम दिखे. बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को लेकर एकसाथ पटना एयरपोर्ट पहुंची थी. दोपहर की फ्लाइट से मनीष कश्यप को तमिलनाडु लेकर पुलिस गयी.

मनीष पर ईओयू का शिकंजा

बता दें कि तमिलनाडु में बिहार समेत हिंदी भाषी मजदूरों के साथ कथित हिंसा व हत्या मामले में ये कार्रवाई की गयी है. मनीष कश्यप ने इस मामले में आरोप दर्ज होने के बाद सरेंडर किया. वहीं मनीष की गिरफ्तारी के बाद इओयू ने मनीष के दो अन्य सहयोगियों पर भी दबिश डाली. मनीष को ईओयू ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें