Mann Ki Baat 100th Episode: पीएम मोदी के देश से संवाद के कार्यक्रम मन की बात के सौंवे एपिसोड पर पटना में भारतीय जनता पार्टी एनआरबी सेल के को – कन्वीनर मनीष सिन्हा ने कुम्हार विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यालय पर मन की बात सुनी. इस दौरान स्कूली बच्चों व क्षेत्र की जनता भी मौजूद रहे. आज प्रधानमंत्री के विशेष कार्यक्रम में कई बातों को साझा किया. सभी प्रेरणानायक कहानी को प्रधानमंत्री से सुन कर युवा व छात्रों को प्रेरणा मिली.
बच्चों व युवाओं को सम्बोधन करते हुए मनीष सिन्हा ने इस दौरान कहा कि मन की बात का कार्यक्रम देश को सीधे प्रधानमंत्री से जोड़ता है. आज सौंवे एपिसोड पर गुमनाम नायकों की कहानी सुनकर मेरे साथ सुनने वाले स्कूली बच्चे काफ़ी प्रेरित हुए. जीवन में कुछ बेहतर करने के लिए मन की बात कार्यक्रम में देश में खादी के कपड़ों का व्यापार , सेल्फ़ी विथ बेटी की वजह से बेटियों को शिक्षा में बहुत बढ़ावा मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी इतनी एक मुद्दों पर बात करते है जिससे देश में सकारात्मक एनर्जी का संचार होता है. आज स्कूल से बच्चों के साथ यह कार्यक्रम में हिस्सा होकर मेरा मन अभिभूत है , यही देश का भविष्य है. बिहार में ख़ासकर आने वाले समय में युवाओं को बेहतर कार्य कर राज्य की विकास की गति को बढ़ाना है.
Also Read: सावधान! बिहार में बदल गया ‘कृषि चक्र’, बुआई की अवधि में बढ़ोतरी, उत्पादन में कमी, जानें क्या है कारण और उपाय
गौरतलब है कि स्कूल के बच्चे प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनकर उत्साहित महसूस कर रहे थे. स्कूल के बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने का विशेष सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया. कंकडबाग में आयोजित इस कार्यक्रम में मनीष सिन्हा के साथ , बीबी वर्मा , चंदन सिंह , रौशन कुमार , संजीव कुमार कर्ण , मनीष कुमार झा , मनीष सहाय , सोनू कुमार , दिलीप कुमार व अन्य मौजूद लोग मौजूद रहे.