19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पाकिस्तान से बात करें भारत’ बोलना महबूबा मुफ्ती को पड़ा भारी? बिहार में देशद्रोह के आरोप में परिवाद दायर

Bihar News Mehbooba Mufti Update: पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, कश्मीर को लेकर दिए गए उनके एक बयान के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. परिवाद में कहा गया है कि महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो.

Bihar News: पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, कश्मीर को लेकर दिए गए उनके एक बयान के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. परिवाद में कहा गया है कि महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो.

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य चंद्र किशोर पराशर मजिस्ट्रेट के समक्ष परिवाद दाखिल किया है. परिवाद में कहा गया है कि महबूबा मुफ्ती ने भारत के जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र के बहाली के लिए पाकिस्तान से भी बात करने की मांग की थी, जो किसी साजिश की ओर इंगित करता है.

याचिका में आगे कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 323,504,109,110,111,120 (बी) 124 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए. याचिका में आगे कहा गया है कि महबूबा मुफ्ती ने बयान देकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

बताते चलें कि इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के पीड़ित नागरिकों की स्थिति में सुधार के लिए केंद्र सरकार को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान बात करें. मैंने सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी से कहा कि आप चीन से बात कर रहे हैं, पाकिस्तान से भी करें.

Also Read: बिहार में अब जमीन का नक्शा लेना हुआ और आसान, अंचलों में ‍150 रुपये में मिलेगा नक्शा

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें