19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्णिया में पूर्व सरपंच के घर पर बन रहा था हथियार, मुंगेर में धराए तस्कर ने खोला पूरे नेटवर्क का राज

बिहार में एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पूर्णिया में पूर्व सरपंच के घर पर हथियारों का खेप तैयार हो रहा था. मुंगेर में जब पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा तो उसने पूरे नेटवर्क का खुलासा कर दिया. जानिए मिनी गन फैक्ट्री कैसे पकड़ में आया..

Mini Gun Factory In Bihar: मुंगेर में अवैध हथियार के कारोबार के नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस जुटी हुई है. मुंगेर में हथियार बनाने का कारोबार जोर-शोर से चलता रहा. लेकिन पुलिस की ओर से आए दिन हो रही कार्रवाई ने अवैध कारोबार करने वालों को अब पलायन को भी मजबूर किया है. जिसके कारण अब आसपास के जिलों में ये कारोबार पसर गया है. गुरुवार को मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जहां नेटवर्क से जुड़े दो तस्करों कासिम व पंकज को गिरफ्तार किया. वहीं पूर्णिया पुलिस के सहयोग से जानकीनगर थाना क्षेत्र के चकमका गांव में जीतू यादव के घर पर छापेमारी कर बड़ा हथियार फैक्टरी का उद्भेदन किया. हालांकि मामला पूर्णिया का होने के कारण मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार पूर्व सरपंच के पुत्र जीतू व बरामद सामानों को पूर्णिया पुलिस के हवाले कर दिया.पूर्णिया जिले के जानकीनगर थानाक्षेत्र के चकमका बाजार में पूर्व सरपंच के घर में चल रहे मिनी हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस ने पूर्व सरपंच के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पूर्व सरपंच के पति व दो पुत्र फरार हो गये.

मुंगेर से गिरफ्तार हुआ दो तस्कर, 94 हजार नगद बरामद

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि 20 सितंबर को जमालपुर पुलिस ने जुबली वेल के पास कुछ हथियार तस्करों को अर्धनिर्मित हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल सात हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 21 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल व 21 पीस बैरल बरामद किया था. पूछताछ में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी गिरफ्तार मो. शब्बीर अली ने बताया कि उसने अर्धनिर्मित हथियार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अजरतगंज निवासी रामचंद्र प्रसाद चौधरी के पुत्र से हथियार खरीद की बात कहीं. 21 सितंबर को जमालपुर थाना पुलिस ने पंकज को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पक्की गली बेटवन बाजार निवासी मो. कासिम के घर से गिरफ्तार किया. पंकज ने पुलिस को बताया कि कासिम से ही उसने हथियार खरीदा है. पुलिस ने कासिम को भी गिरफ्तार कर लिया. कासिम ने स्वीकार किया कि उसने पकंज को 1.25 लाख में हथियारों को बेचा है. पुलिस ने कासिम के घर से 94 हजार 500 रुपया भी बरामद किया. पुलिस ने तीन मोबाइल भी बरामद किया है.

कासिम की निशानदेही पर पूर्णिया में मिनीगन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन

गिरफ्तार कासिम ने बताया कि वह इन हथियारों को पूर्णिया से लाकर यहां बेचा था. वह पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चकमका निवासी जीतू यादव के साथ मिलकर उसके घर पीछे बने मकान में मिनीगन फैक्टरी का संचालन करता है. मुंगेर पुलिस ने गुरुवार की रात ही पूर्णिया पुलिस के सहयोग से जीतू के चकमका गांव स्थित घर पर छापेमारी की, जहां से लेथ मशीन, कटर मशीन, मिलिंग मशीन सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. जबकि जीतू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जीतू व कासिम मिलकर लेथ दुकान की आड़ में मिनीगन फैक्टरी का संचालन करता था. हालांकि मामला पूर्णिया का होने के कारण मिनीगन फैक्ट्री में बरामद सामान व उपकरण तथा गिरफ्तार जीतू यादव को पूर्णिया पुलिस के हवाले कर दिया.

मुंगेर में पकड़े गये हथियार तस्कर ने उगला राज..

मुंगेर में पकड़े गये हथियार तस्कर की निशानदेही पर पूर्णिया, पटना व मुंगेर की संयुक्त पुलिस टीम ने पूर्णिया जिले के जानकीनगर थानाक्षेत्र के चकमका बाजार में पूर्व सरपंच के घर में संचालित मिनी हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने पूर्व सरपंच के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व सरपंच के पति व दो पुत्र फरार हो गये. बनमनखी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने बताया कि मुंगेर में पकड़ाये मो काशिम की निशानदेही पर जानकीनगर के चकमका बाजार के मिथिलेश यादव के घर से मिनी हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. लेथ मशीन, प्लेट, अर्धनिर्मित बैरल एवं अन्य तरह की मशीन को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि लगभग तीन महीने से यह हथियार फैक्ट्री संचालित थी. चार नामजद के खिलाफ जानकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक को गिरफ्तार किया गया है और शेष तीन नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पूर्व सरपंच के घर पर पुलिस ने बोला धावा

जानकारी के अनुसार, मुंगेर में पकड़े गये हथियार तस्कर मो काशीम पक्की गली ठनका चौक मुंगेर की निशानदेही पर पूर्णिया जिले के जानकीनगर थानाक्षेत्र के महराजगंज एक पंचायत के चकमका बाजार के वार्ड नंबर 06 निवासी व पूर्व सरपंच फूलकुमारी देवी के घर तीन जिलों की पुलिस ने धावा बोला. इस दौरान आरोपी पूर्व सरपंच का पति मिथिलेश यादव फरार हो गया. पुलिस ने उसके पुत्र जीतु कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.

जीतू से झूठ बोलकर कासिम ने हथियारों का किया था डील

कासिम ने पुलिस को बताया कि वह जीतू के साथ मिलकर कारोबार करता है, लेकिन जीतू मुंगेर के नाम पर हथियार नहीं देना चाहता है. उससे मैंने झूठ बोला कि अरवल की पार्टी को हथियार देना है. इसके बाद वह हथियार लेकर मुंगेर चला आया और उसे पकंज को 1.25 लाख में बेच दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसे हर डिलिंग पर 5000 रुपये मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें